श्रीनगर: जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को केंद्र द्वारा खत्म किए जाने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को जम्मू शहर में सेना की छह टुकड़ी को तैनात किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियात बरतते हुए सैन्यकर्मियों की तैनाती की गयी है.
अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिक प्रशासन की मदद के लिए जम्मू में सेना के टाइगर डिवीजन की छह टुकड़ी की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि समूचे जम्मू क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है.
पुलिस की मदद के लिए समूचे जम्मू क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया और डिप्टी कमीशनर द्वारा जारी निषेधाज्ञा सख्ती से लागू की गयी है. सभी शैक्षाणिक संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया था.
शहर में सड़कें सुनसान हैं और दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं. मुख्य सड़कें भी बंद हैं. जरूरतमंद लोगों को समुचित जांच और जामातलाशी के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है. जम्मू क्षेत्र में तड़के मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गयी थी.