अधीर रंजन के बयान को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी का तंज, कहा- ‘हेडलेस कांग्रेस’ अब ‘ब्रेनेलस’ हो गई

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर तंज किया है. उन्होंने कहा कि 'हेडलेस कांग्रेस' अब 'ब्रेनलेस' हो गई है.

0 900,483

 

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कांग्रेस पर तंज कसा है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘हेडलेस कांग्रेस’ अब ‘ब्रेनलेस’ हो गई है. दरअसल, चौधरी ने लोकसभा में सरकार से सवाल किया कि जम्मू कश्मीर देश का आंतरिक विषय है या द्विपक्षीय मामला ? साथ ही उन्होंने कहा कि 1948 से संयुक्त राष्ट्र राज्य संबंधी स्थिति की निगरानी कर रहा है.

 

इस पर नकवी ने कहा, “हेडलेस कांग्रेस अब ब्रेनलेस हो गई है. आप कैसे कह सकते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं है और यह हमारा आतंरिक मामला नहीं है?” उन्होंने दावा किया, “हार से परेशान कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है. सोनिया गांधी सदन में थीं, राहुल गांधी सदन में थे, लेकिन किसी ने चौधरी को नहीं रोका.”

 

नकवी ने कहा कि कांग्रेस के पास अतीत में हुई गलतियों को सुधारने का मौका था, लेकिन अब वह अपनी गलतियों का विस्तार कर रही है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का खात्मा होने से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में समस्याओं के समाधान का रास्ता साफ होगा.

 

गौरतलब है कि निचले सदन में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू कश्मीर संबंधी संकल्प पेश किये जाने का विरोध करते हुए कहा, “आप कहते हैं कि जम्मू कश्मीर देश का आंतरिक विषय है. 1948 से संयुक्त राष्ट्र (यूएन) राज्य संबंधी स्थिति की निगरानी कर रहा है, यह बुनियादी प्रश्न है और सरकार को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. आप बतायें कि यह आंतरिक मामला है या द्विपक्षीय?” सत्तापक्ष के सदस्यों ने चौधरी के इस बयान का विरोध किया. इस दौरान टोका-टोकी की स्थिति भी देखने को मिली.

Leave A Reply

Your email address will not be published.