कर्फ्यू में सैनिटरी पैड्स की कमी आई तो समाज सेवी साथ मिलकर डीसी सोनाली गिरि ने ऐसे की मदद

बीते दिनों बटाला की समाजसेविका राजविंदर कौर ने डीसी मोहम्मद इशफाक को समस्या से अवगत कराया था डीसी ने सस्ते रेट पर बढ़िया क्वालिटी के 500 पैड्स भिजवाए, राजविंदर ने महिलाओं में बंटवाए रोपड़ की डीसी सोनाली गिरि पैड्स बांटने खुद पहुंची झुग्गियों में, दूसरे जिलों में भी पहुंच रही मदद

जालंधर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ से निपटने के लिए पंजाब में लगे कर्फ्यू के दौरान जहां राज्य के लोगों को खाने-पीने की दिक्कतें आ रही हैं, वहीं एक बड़ी समस्या महिलाओं से जुड़ी है। मासिक धर्म के दिनों में बेहद जरूरी चीज सैनिटरी पैड्स की खासी कमी महसूस की जा रही है। इस कमी को दूर करने के लिए समाज सेवी संस्थाएं और प्रशासन महिलाओं की मदद करने में जुटा है। बीते दिन रोपड़ जिले की डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरि खुद इस अभियान का हिस्सा बनी।

सबसे जरूरी हिस्सा है सैनिटरी पैड: सोनाली गिरि
झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को सैनिटरी पैड्स उपलब्ध करवाने पहुंचीं डिप्टी डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरि ने डीसी ने कहा कि कर्फ्यू के चलते जहां कई तरह की मूलभूत सुविधाओं की कमी खल रही है, वहीं महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड सबसे ज्यादा जरूरी है। प्रशासन ने इस चिंता को समझा है और एक महिला होने के नातेवह खुद इस परेशानी को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकती हैं। इसी वजह से वह खुद जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड्स उपलब्ध करवाने निकली हैं।

राज्य के दूसरे हिस्सों में समझा जा रहा है महिलाओं की मुश्किलों को
दूसरी तरफ देखा जाए तो शुरुआत में इस परेशानी को समाजसेवी संस्थाओं ने उठाया था, लेकिन उपलब्धता की परेशानी आई। इस मुद्दे को उठाए जाने पर प्रशासन ने भी सहयोग किया। अब राज्य के दूसरे जिलों में भी महिला समूहों के द्वारा महिलाओं को सैनिटरी पैड्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

गुरदासपुर में ऐसे उठी थी मांग
बीते दिनों गुरदासपुर जिले में बटाला इलाके की समाजसेविका राजविंदर कौर ने फोन करके महिलाओं के दिल का दर्द बयां किया कि दवा की दुकानों से महिलाओं को सैनिटरी पैड्स नहीं मिल रहे। अगर मिल रहे हैं तो वो भी एक या दो और वो भी महंगे ब्रांड वाले, जिनकी कीमत अदा करना हर एक महिला के बस की बात नहीं है। राजविंदर कौर ने बताया कि घरों में बंद रहने को मजबूर महिलओं का घर के अंदर भी चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। पैड्स न मिलने के कारण वो कपड़ों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं, जिनसे उनके बीमार होने का खतरा भी बढ़ सकता है।

डीसी का फूलमालाओं से स्वागत करेंगी महिलाएं
इसके बाद डीसी मोहम्मद इशफाक ने समाजसेवका से कहा कि उन्हें एक अधिकारी का फोन आएगा और महिलओं को जितने भी सैनिटरी पैड्स की जरूरत है, कम रेट पर महिलाओं को इलाके में ही मुहैया करवाएं जाएंगे। इसके दो घंटे के बाद गुरदासपुर से एक डिलीवरी बॉय उनके घर पर पहुंचा और 500 सैनिटरी पैड्स की डिलीवरी देकर गया। सभी पैड्स बढ़िया क्वालिटी के व सस्ते रेट के थे। उन्होंने शिव नगर और आसपास की जरूरतमंद महिलाओं को उनके घर पर डिलीवर करवा दिए। राजविंदर कौर ने कहा कि इसके लिए इलाके की महिलाएं डीसी की बहुत आभारी हैं। कोरोना का संकट खत्म होने के बाद सब महिलाएं फूलों के हार लेकर डीसी मोहम्मद इशफाक का स्वागत करेंगी।

सौजन्य-भास्कर डाट काम

Leave A Reply

Your email address will not be published.