पंजाब में मास्क नहीं पहनना और थूकना पड़ा भारी, सरकार ने वसूले सवा तीन करोड़

कोरोना (Corona) से बचने के लिए लोगों से मास्क (Mask) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने को कहा जा रहा है. यही नहीं नियमों का पालन न करने वालों का चालान भी किया जा रहा है.

जालंधर. देश में कोरोना वायरस (Coronavire) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या 3 लाख को पार कर गई है. कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने पिछले कई महीनों से जागरूकता अभियान चलाया हुआ है. कोरोना से बचने के लिए लोगों से मास्क (Mask) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने को कहा जा रहा है. यही नहीं नियमों का पालन न करने वालों का चालान भी किया जा रहा है. पंजाब सरकार ने भी केंद्र के नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना लगाना शुरू किया था. बताया जाता है कि पिछले दो महीने में सरकार तीन करोड़ रुपये चालान से वसूल चुकी है.

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए कई नियम तैयार किए हैं और नियम का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाने को कहा है. मास्क न पहनने पर 200 रुपये और पब्लिक प्लेस में थूकने पर 100 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया था. हालांकि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने इस जुर्माने की राशि को 30 मई को बढ़ा दिया था. पंजाब में मास्क न पहनने और पब्लिक प्लेस में थूकने पर 500-500 रुपये के चालान की बात कही गई थी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर तीन हजार रुपये का जुर्माना तय किया था. पंजाब सरकार की सख्ती के बावजूद यहां के लोगों पर कोई फर्क नहीं दिखाई दिया. बताया जाता है दो माह के अंदर सरकार ने 2.25 करोड़ मास्क न पहनने और एक करोड़ थूकने पर वसूल किए हैं.

4 शहरों में सबसे ज्यादा कार्रवाई

बठिंडा: 7748 लोगों से 24 लाख का जुर्माना वसूला
बठिंडा में कुल 24.28 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसमें मास्क न पहनने पर 7748 लोगों से 23 लाख 11 हजार 400 रुपए और थूकने पर 927 लोगों से 1 लाख 8 हजार 300 रुपए जुर्माना लिया गया।

जालंधर: मास्क न पहनने पर 20 लाख चुकाए
जालंधर में कुल 21.5 लाख का जुर्माना हुआ। मास्क न पहनने पर 5445 लोगों से 20.68 लाख रुपए, थूकने पर 282 से 30,600 रुपए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर 2 चालान कर 4000 का जुर्माना वसूला गया। कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1252 लोगों को अरेस्ट भी किया गया।

लुधियाना: 50 लाख रुपए की रिकवरी
शहर में 16 हजार 690 चालान व 50 लाख का जुर्माना हुआ। जिनमें मास्क न पहनने पर 12 लाख 95 हजार 300 रुपए, थूकने पर 2 लाख 22 हजार 500 रुपए, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 16 लोगों से 48000 हजार वसूले।

पटियाला: 12.43 लाख रुपए जुर्माना
पटियाला के लोगों ने मास्क नहीं पहनने पर 12 लाख 43 हजार 400 रुपए का जुर्माना भरा। पब्लिक प्लेस पर थूकने पर 9500 का जुर्माना भरवाया गया। कर्फ्यू में नियम तोड़ने पर 11 हजार 147 चालान किए और 763 वाहन जब्त भी हुए।

पंजाब में सबसे ज्यादा चालान मास्क न पहनने वालों के काटे गए हैं. तीन करोड़ की चालान में 50 प्रतिशत की रकम मास्क न पहनने वालों की हैं. वहीं, 21% थूकने और बाकी सोशल डिस्टेंसिंग और कर्फ्यू उल्लंघन के चलते वसूली गई है. बता दें कि इस चालान की कुल रकम का 70% जुर्माना जालंधर, लुधियाना, बठिंडा और पटियाला के लोगों ने ही भरा है. बठिंडा में कुल 24.28 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया, जबकि जालंधर में कुल 21.5 लाख का जुर्माना वसूला गया.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.