Jalandhar Bar Association Elections: गुरमेल सिंह लिद्दड़ प्रेसीडेंट और संदीप संघा सेक्रेटरी बने

जालंधर । जालंधर जिला बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। गुरमेल सिंह लिद्दड़ प्रेसीडेंट चुने गए हैं। संगीता रानी को असिस्टेंट सेक्रेटरी, विशाल वड़ैच को जॉइंट सेक्रेटरी, जसपाल सिंह धूपर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, संदीप संघा सेक्रेटरी बने हैं।

इससे पहले, बार एसोसिएशन का चुनावी घमासान शुक्रवार सुबह शुरू हो गया। शाम 4.30 बजे तक कुल 1322 वोट पड़े जिसके बाद पोलिंग खत्म हो गई। चुनाव अधिकारी हरदेव सिंह भारज ने बताया कि कोरोना वायरस के बीच चुनावों को लेकर वकीलों में खासा उत्साह है। सारे प्रत्याशी अपने-अपने साथियों के साथ सुबह ही जुट गए थे।

उन्होंने बताया कि इस साल बार एसोसिएशन के 12 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। शाम पांच बजे से गिनती शुरू हो जाएगी और करीब आठ बजे बार के प्रधान की घोषणा हो जाएगी।

एडवोकेट भारज ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते एसोसिएशन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। बिना मास्क वोट डालने की अनुमति नहीं होगी और जगह जगह पर सैनिटाइजर पड़े रहेंगे। इसके अलावा शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए भी कहा गया है।

पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया।

यह आजमा रहे हैं अपनी किस्मत

प्रधान पद के लिए गुरमेल सिंह लिद्दड़, आभा नागर, कपिल बत्रा और प्रभजोत सिंह सिढाना खड़े हुए हैं। वहीं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए जगपाल सिंह धूपर और राम छाबड़ा किस्मत आजमा रहे हैं।

सेक्रेटरी पद के लिए संदीप संघा, विशाल परुथी, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए सुनीता जस्सल हर्ष, विशाल वड़ैच, असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए रविंदर कुमार मुंडेर व संगीता रानी खड़े हुए हैं।

जालंधर बार एसोसिएशन के चुनाव के बीच अपने-अपने उम्मीदवारों को वोट डालने के लिए वोटरों से अपील करते हुए उम्मीदवारों के समर्थक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.