जयजीत सिंह जौहल की कांग्रेस को दो टूक- देखना कैसे कांग्रेस छोड़ने वालों की झडी लगती है, बेइमान एमसीयों का करेंगे सबके सामने खुलासा

पिछले दिनों नगर निगम में हंगामा करने व मनप्रीत बादल पर हमला बोलने वाले एमसी को भी उन्होंने खुली चुनौती देते कहा कि वह इस जुबले में न रहे कि नगर निगम में उनका मेयर बनने जा रहा है बल्कि नगर निगम का खुंड व बठिंडा शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल तुम्हारे बिखरने का इंतजार कर रहा है व अगला कब्जा नगर निगम में उसका होगा।

0 1,000,378

बठिंडा। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद पहली बार जयजीत सिंह जोहल सोशल मीडिया में खुलकर कांग्रेस को चुनौती देते नजर आए। उनकी तरफ से सोशल मीडिया में विडियो जारी कर कांग्रेस व नगर निगम में काबिज कांग्रेस के सिनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के साथ कांग्रेस के जिला शहरी प्रधान को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग व बठिंडा शहरी के प्रधान राजन गर्ग ने अब तक कांग्रेस में नया वर्कर व नेता तो नहीं जोड़ा लेकिन तोड़ने का काम जरूर किया है। पिछले दिनों नगर निगम में हंगामा करने व मनप्रीत बादल पर हमला बोलने वाले एमसी को भी उन्होंने खुली चुनौती देते कहा कि वह इस जुबले में न रहे कि नगर निगम में उनका मेयर बनने जा रहा है बल्कि नगर निगम का खुंड व बठिंडा शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल तुम्हारे बिखरने का इंतजार कर रहा है व अगला कब्जा नगर निगम में उसका होगा। वही उन्होंने कांग्रेस को भी चुनौती दी कि उन्होंने कुछ एमसी को कांग्रेस से निकालने की बात कही है लेकिन असली फिल्म वह अब देखेंगे जब कांग्रेस के टक्साली नेता व पार्षद पार्टी छोड़कर मनप्रीत बादल के साथ आएंगे। बठिंडा की राजनीतिक में बड़ा धमाका करने के लिए वह जल्द ही आ रहे हैं व इस झड़ी में वह डूबती कांग्रेस के जहाज को बचा सकते हैं तो कोशिश करके देख ले। जयजीत सिंह जौहल ने गत दिवस हुई नगर निगम की हाउस बैठक में मलकीत एमसी व उनके समर्थकों की तरफ से महिला मेयर रमण गोयल के बारे में बोले आपत्तिजनक शब्दों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी व कहा कि उनके बारे में सदन खासकर हाउस में गलत शब्द बोलने वाले लोगों के पास तहजीब नाम की कोई चीज नहीं है। उक्त लोग इस बात को भूल गए है जब वित्त मंत्री मनप्रीत सिह बादल ने ऐसे लोगों को टिकट देकर जीताया जो जिंदगी भर एमसी नहीं बन सकते थे। इन लोगों को उन्होंने आर्थिक व पार्टी स्तर पर हर तरह की स्पोर्ट दी लेकिन अब उक्त लोग उनके खिलाफ ही आग उगल रहे हैं। जिला शहरी प्रधान राजन गर्ग कांग्रेस में कल्चर की बात कर रहे हैं लेकिन महिला के खिलाफ एमसी क्या बोल रहे हैं इसे लेकर उनकी चुप्पी उनके जमीनी कल्चर को दिखाती है। राजा वडिंग व राजन गर्ग लोगों को जोड़ने की बजाय तोड़ने का ही काम किया है जबकि एक भी आदमी को पार्टी में शामिल नहीं किया है। माइक में सिर्फ लोगों को निकालने की ही बात करते हैं। बोली में सुधार करो, मनप्रीत बादल से ही सीखों उन्होंने किस तरह से पांच साल में लोगों को कांग्रेस से जोड़ा। राजन गर्ग पर फिर से हमला बोलते जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि एमएसडी स्कूल में वह पदाधिकारी है व बड़ी संस्था चलाते हैं लेकिन शमंशान घाट में नगर निगम की तरफ से दी लकड़ी को गरीबों को बेच रहे हैं। सभा के लिए मनप्रीत बादल से करोड़ों के फंड हासिल किए। उनकी संस्थाओं में वर्तमान में क्या हो रहा है उसका खुलासा वह करने लगे तो लोगों को मुंह नहीं दिखा सकेंगे। सभा की दुकानों को व्यक्तिगत किराये पर दिया। सियासी काम संस्था के फंड से चला रहे है। चंडीगढ़ में गाड़ियां चल रही है। वही मनप्रीत के खिलाफ बोलने वाले पार्षदों पर हमला बोलते उन्होंने कहा कि जो काम के फंड लिए वह कहां खर्च हुए उसकी पूरी फाइले उनके पास है चुनाव के दौरान मनप्रीत बादल ने लोगों को 10 हजार रुपए के फंड देने थे उसमें भी लोगों से दो से तीन हजार की वसूली कई पार्षदों की तरफ से की गई। वही सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार पर हमला बोलते जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि आप अच्छे नहीं लगते मनप्रीत सिंह के खिलाफ बोलते। वह दिन याद करो जब मनप्रीत बादल को लेकर अपने बेटों व रिश्तेदारों का बचाने के लिए गए थे। लड़के को विजिलेंस की टीम लेकर जा रही थी लेकिन मनप्रीत बादल से उसे बचाया। नई बस्ती से चुनाव लड़ने की जिद्द करते रहे लेकिन आपका वार्ड बनाया व जमानत जब्त होने से बचाया उस समय वार्ड को सिर्फ अशोक के लिए तबदील किया। उनके पास उन सभी लोगों की लिस्ट है जो लाटरी वालों से पैसे वसूल करते थे व नाम जोजो का लेते थे। जगरूप गिल सो नहीं रहे हैं जो तुम्हे मेयर बनने देगें। जगरूप गिल वह सियासतदान है जो तुम्हें बिखरते ही निगम में कब्जा कर लेंगे। गिल साहब तुम्हें कुर्सी में बिठा देंगे यह सपना लेने बंद कर दो। मास्टर हरमंदर सिंह व दूसरे एमसी की जांच खुल गई तो बचना मुश्कल हो जाएगा। लोगों को कह रहे हो कि जयजीत जौहल व मनप्रीत बादल बठिंडा नहीं आएंगे लेकिन अब देखना बठिंडा में तुम्हारे टक्साली कांग्रेसियों व एमसी की कैसे झडी लगती है। आप तो कांग्रेस को जोड़ नहीं सके लेकिन अब हम कांग्रेस को टूटता हुआ दिखाएंगे देखना कितनी झडिया लगती है सिर्फ इंतजार करो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.