Watch Video -भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ने एम्बुलेंस को दिया इस तरह रास्ता

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ ने एम्बुलेंस को जाने का रास्ता दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

0 891,407

नई दिल्लीः ओडिशा के पुरी में मनाया जाने वाला जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव का काफी महत्व है। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने के लिए देश के साथ ही विदेशों से भारी संख्या में लोग यहां आते हैं। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया को जगन्नाथपुरी से शुरू होती है।

इस यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। ऐसे में रास्ता मिलना तो अलग ही बात है लेकिन यहां भीड़ ने जिस तरह एक एम्बुलेंस को जाने का रास्ता दिया उसे देख आप हैरान रह जाएंगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए एकजुट हो गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.