एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए जगनमोहन रेड्डी ने रुकवाया काफिला

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को रोका. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी गुन्नावरम एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे जबकि एंबुलेंस इसी रास्ते से आ रही थी. एंबुलेंस को आता देख जगन मोहन रेड्डी ने अपने काफिले को रुकने का आदेश दिया और एंबुलेंस को निकलने का रास्ता दिया.

0 922,038

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को रोका. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी गुन्नावरम एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे जबकि एंबुलेंस इसी रास्ते से आ रही थी. एंबुलेंस को आता देख जगन मोहन रेड्डी ने अपने काफिले को रुकने का आदेश दिया और एंबुलेंस को निकलने का रास्ता दिया.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही जगन मोहन रेड्डी सुर्खियों में हैं. इससे पहले वह अपने प्रजा दरबार के चलते सुर्खियों में थे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर प्रजा दरबार लगाने की घोषणा की थी. रेड्डी ने एक जुलाई से प्रजा दरबार लगाने की घोषणा की थी.

Image result for jagan mohan reddy

सूबे के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद जगनमोहन रेड्डी ने लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रजा दरबार लगाने का फैसला किया था. वह अपने अमरावती स्थित आवास पर लोगों से रोजाना एक घंटे मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. गौरतलब है कि लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जगनमोहन रेड्डी ने राज्य में 3600 किलोमीटर की पदयात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने काफी संख्या में लोगों से मुलाकात की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.