रक्षा /भारत-इजरायल में 345 करोड़ रु. का करार, नौसेना को बेहतर तकनीक वाली एयर-टू-एयर मिसाइलें मिलेंगी

कंपनी ने भारतीय नौसेना और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के साथ समझौता किया इसके तहत कंपनी तकनीक के रख-रखाव समेत अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएगी

0 912,556

जेरूसलम. इजरायल की कंपनी ने भारतीय नौसेना के साथ बुधवार को 345 करोड़ रुपए का समझौता किया। इसके मुताबिक इजरायल  एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) भारतीय नौसेना और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली उन्नत तकनीक (एमआरएसएएम) मिसाइलों की अतिरिक्त आपूर्ति करेगी।

Image result for एयर-टू-एयर मिसाइलें

कंपनी ने बताया कि वह भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के लिए उन्नत तकनीक के रख-रखाव के साथ-साथ अन्य सेवाएं भी देगी। कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक बोआज लेवी ने इस सौदे को अपनी सफलता बताया। लेवी ने कहा- यह समझौता मेरे लिए एक सफलता है। इससे हम अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इस तकनीक के विकास और इसकी आपूर्ति के क्षेत्र में और भी बेहतर काम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा- भारतीय नौसेना का हमारी कंपनी के साथ मजबूत संबंध हमारी विविध गतिविधियों को दर्शाता है। हमने हाल ही में भारत में एक मल्टी सिस्टम ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसमें हमारी वायु रक्षा प्रणाली की उन्नत तकनीक का प्रदर्शन हुआ था, जो हमारे सहयोगियों को संतुष्टि देने वाला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.