जालंधर पुलिस ने जेपी नगर के एक घर से IPL मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह को पकड़ा है। जिनमें सट्टेबाजी का गिरोह चलाने वालों व कुछ और साथी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपियों को कमिश्नरेट पुलिस के CIA स्टाफ ने पकड़ा। जिसके बाद उनके मोबाइल व लैपटॉप खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने अधिकारिक रूप से इसके बारे में खुलासा नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई CIA स्टाफ के ASI तिरलोचन सिंह की अगुवाई में की गई। जिन्हें मुखबिरी मिली थी कि यहां हरनामदासपुरा का रहने वाला नरेश कुमार और न्यू गोबिंद नगर का सुमित बावा IPL मैचों पर सट्ट लगा रहे हैं। उनका पूरा गिरोह है, जिसमें उनके और साथी भी शामिल हैं। इन लोगों ने आगे अपने कारिंदे रखे हुए हैं। जो लोगों को मोटी कमाई का लालच दिखाकर उनसे IPL मैचों पर सट्टा लगवाते हैं।
पुलिस ने उन्हें JP नगर की 8 नंबर गली की कोठी से पकड़ा। उनसे सट्टा लगाने में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल, लैपटॉप व काफी सामान भी बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने उन पर धोखाधड़ी, साजिश व जुआ एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।
मोबाइल फोन से चलता था सट्टे का कारोबार
शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मोबाइल फोन के जरिए IPL मैचों पर सट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे थे। इसमें फोन कॉल के जरिए ही लोगों से सट्टा लगवाया जाता था। इन सट्टेबाजों के जरिए कौन-कौन से लोग सट्टा लगाते थे, इसके बारे में उनके मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है। इसके अलावा पुलिस उनके लैपटॉप की भी जांच करा रही है ताकि जिन-जिन लोगों से उनके तार जुड़े हुए हैं, सभी को केस में गिरफ्तार किया जा सके।