DC vs CSK- Prediction-:जडेजा और गायकवाड़ हो सकते हैं CSK के लिए अहम; दिल्ली के लिए शिखर धवन होंगे की-प्लेयर

0 999,089

IPL 2021 फेज-2 में पहला क्वालिफायर दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मुकाबले के लिए फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।

KS Bharat

विकेटकीपर
इस मैच के लिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में शामिल कर सकते हैं। इस सीजन में पंत ने 14 मैचों में 362 रन बनाए हैं और चेन्नई के खिलाफ भी उनके नाम पर 8 मैचों में 42 के औसत से 252 रन दर्ज हैं। पंत डेथ ओवर्स में तेजी से रन बनाकर टीम के लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं। टी-20 विश्व कप से पहले खुद को साबित करने के लिए पंत के पास एक सुनहरा मौका भी है।

बैटर
फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस को चुना जा सकता है। धवन इस समय लाजवाब फॉर्म में हैं और 14 मैचों में 41.84 की औसत के साथ 544 रन बना चुके हैं। चेन्नई के खिलाफ भी दिल्ली के इस बल्लेबाज पर सभी की नजरें रहेंगी। धवन के अलावा ऋतुराज भी बढ़िया लय में हैं और आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं।

ऑलराउंडर
इस मैच में बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर नजर रहेगी। रवींद्र जडेजा इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 14 मैच में 227 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 10 विकेट भी झटके हैं। वहीं, दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की है। ये खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकता है। अक्षर ने इस सीजन 26 विकेट लिए हैं। ये दोनों खिलाड़ी आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं।

Dwayne Bravo

बॉलर्स
बॉलिंग डिपार्टमेंट में आवेश खान, कगिसो रबाडा, शार्दूल ठाकुर, एनरिक नॉर्त्या को फैंटेसी 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। आवेश खान 14 मैच में 22 विकेट ले चुके हैं और पूरी लय में हैं। हर एक मैच में उन्होंने अहम समय पर विकेट लेकर दिल्ली की जोरदार वापसी कराई है। टीम के लिए एनरिक नॉर्त्या भी मैच दर मैच अपने विकेटों का आंकड़ा बढ़ाते जा रहे हैं। इस तेज गेंदबाज की इकोनॉमी प्रति ओवर 6 से भी कम है। उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं। इन 6 मैचों में उन्होंने 9 विकेट झटके हैं।

चेन्नई के लिए शार्दूल ठाकुर ने इस साल 14 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। फैंटेसी के हिसाब से सभी की नजरें उन पर भी हो सकती हैं।

DC vs CSK Head-to-Head Records

Stats Matches DC Won CSK Won  Tied
Overall 25 10 15 0
At Dubai International Cricket Stadium 2 2 0 0
In the last 5 matches 5 4 1 0
IPL 2021 2 2 0 0
Recent Venue Records (Dubai International Cricket Stadium)

Stats- T20

Total Matches- 61

Matches won batting first- 34

Matches won bowling first- 26

Average 1st innings score- 144

Average 2nd innings score- 122

Highest total recorded- 211/3 (20 Ov) by SL vs PAK

Lowest total recorded-  71/10 (19 Ov) by KEN vs IRE

Highest score chased- 183/5 (19.4 Ov) by AFG vs UAE

Lowest score defended- 134/7 (20 Ov) by OMAN vs HK

Toss Prediction for Qualifier 1 of IPL 2021

The team winning the toss might opt to bowl first. Most of the teams are making a strategy to bowl first and then chase the target in IPL 2021. Dubai International Stadium is a good scoring ground and teams often score good totals on the board.

Predicted Scores for Qualifier 1 of IPL 2021
Team 1st batting 2nd batting
DC 150-160 150-160
CSK 150-160 150-160
IPL Trophy
IPL Trophy (Image Credit: Twitter)
IPL 2021 Form
Latest standings in the IPL 2021 points table
Team Matches Won Lost Points Net Run Rate
Delhi Capitals (Q) 14 10 4 20 +0.481
Chennai Super Kings (Q) 14 9 5 18 +0.455
Royal Challengers Bangalore (Q) 14 9 5 18 -0.140
Kolkata Knight Riders (Q) 14 7 7 14 +0.587
Mumbai Indians 14 7 7 14 +0.116
Punjab Kings 14 6 8 12 -0.001
Rajasthan Royals 14 5 9 10 -0.993
Sunrisers Hyderabad 14 3 11 6 -0.545
(Teams’ forms) – Oldest to Latest

Delhi Capitals- LWWLW

Mumbai Indians- LLLWW

Delhi Capitals
Delhi Capitals (Image Credit: Twitter)
Players’ Form- Delhi Capitals- Batting
Players Matches Runs Average
Shikhar Dhawan 14 544 41.84
Prithvi Shaw 13 401 30.84
Rishabh Pant 14 362 32.90
Shimron Hetmyer 12 188 37.60
Steve Smith 8 152 25.33
Shreyas Iyer 6 144 36.00
Who will score the most runs for Delhi Capitals in the match: Shikhar Dhaan or Shreyas Iyer
Avesh Khan
Avesh Khan (Image Credit: Twitter)
Players’ Form-Delhi Capitals- Bowling
Players Matches Wickets Average
Avesh Khan 14 22 17.31
Axar Patel 10 15 16.73
Kagiso Rabada 13 13 31.53
Anrich Nortje 6 9 13.88
Amit Mishra 4 6 18.16
Ravichandran Ashwin 11 5 57.00
Who will pick most wickets for Delhi Capitals in the match: Avesh Khan or Axar Patel
Chennai Super Kings
Chennai Super Kings (Image Credit: Twitter)
Players’ Form- Chennai Super Kings- Batting
Players Matches Runs Average
Faf du Plessis 14 546 45.50
Ruturaj Gaikwad 14 533 44.41
Moeen Ali 13 304 23.38
Ambati Rayudu 14 256 32.00
Ravindra Jadeja 14 227 75.66
Suresh Raina 12 160 17.77
Who will score the most runs for Chennai Super Kings in the match: Faf du Plessis or Ruturaj Gaikwad
Shardul Thakur
Shardul Thakur. (Photo: IPL)
Players’ Form-Chennai Super Kings- Bowling
Players Matches Wickets Average
Shardul Thakur 14 18 25.16
Deepak Chahar 13 13 30.23
Dwayne Bravo 9 12 16.91
Ravindra Jadeja 14 10 28.60
Sam Curran 9 9 36.44
Josh Hazlewood 7 7 33.57
Who will the pick most wickets for Chennai Super Kings in the match: Shardul Thakur or Dwayne Bravo

Leave A Reply

Your email address will not be published.