IPL पर कोरोना का साया:मुंबई इंडियंस के कंसलटेंट किरण मोरे, वानखेड़े के 2 स्टाफ मेंबर समेत 3 और पॉजिटिव; इसी स्टेडियम में 4 टीमों के 10 मैच होने हैं

पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे में लक्षण नहीं पाए गए। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सभी स्टाफ को वानखेड़े स्टेडियम के पास एक क्लब हाउस में ठहराया गया है। सभी को ट्रैवल करने और स्टेडियम एरिया से बाहर निकलने की इजाजत भी नहीं है।

0 999,264

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है। इससे पहले ही टूर्नामेंट पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपिंग कंसलटेंट किरण मोरे, वानखेड़े स्टेडियम के 2 ग्राउंड स्टाफ और एक प्लंबर संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले स्टेडियम के 10 स्टाफ मेंबर और 6 इवेंट मैनेजर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। अब तक IPL में 3 खिलाड़ी समेत 24 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे में लक्षण नहीं पाए गए। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सभी स्टाफ को वानखेड़े स्टेडियम के पास एक क्लब हाउस में ठहराया गया है। सभी को ट्रैवल करने और स्टेडियम एरिया से बाहर निकलने की इजाजत भी नहीं है।

वानखेड़े में 4 टीमों को 10 मैच खेलना है। यह टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) हैं। फिलहाल, चारों टीमें मुंबई में ही प्रैक्टिस कर रही हैं।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिच तैयार करता ग्राउंड स्टाफ।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिच तैयार करता ग्राउंड स्टाफ।

राणा और पडिक्कल की रिपोर्ट निगेटिव आई

अब तक IPL में 3 खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा, दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ओपनर देवदत्त पडिक्कल संक्रमित हो चुके हैं। इनमें राणा और पडिक्कल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अक्षर की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी। CSK की कंटेंट टीम का एक सदस्य भी संक्रमित पाया गया था।

मुंबई में 10 से 25 अप्रैल के बीच 10 मैच होंगे
लीग स्टेज के 56 में से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु में 10-10 मैच खेले जाएंगे। दिल्ली और अहमदाबाद में 8-8 मैच होंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सभी मैच 10 से 25 अप्रैल के बीच होंगे। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 10 अप्रैल को खेला जाएगा। प्ले-ऑफ और फाइनल अहमदाबाद में होंगे।

महाराष्ट्र में हर वीकेंड पर लॉकडाउन, लेकिन IPL होगा
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में 9 अप्रैल को शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक हर वीकेंड पर लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, ऐसे में IPL के दौरान मुंबई में मैच होने पर भी टीम को कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि राज्य सरकार ने IPL को मंजूरी दे दी है। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं रहेंगे। टीम को रात 8 बजे के बाद भी प्रैक्टिस और होटल तक आने-जाने की इजाजत दी गई है।

मुंबई से शिफ्ट हो सकते हैं मैच, इंदौर-हैदराबाद स्टैंडबाय
सूत्रों की मानें तो मुंबई में कोरोना के मामले बढ़े तो सभी मैचों को शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए इंदौर और हैदराबाद को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है। वहीं, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BCCI ने सुरक्षा के सभी इंतजाम पहले से ही कर रखे हैं। यही कारण है कि सिर्फ 6 वेन्यू चुने गए, जहां बायो-बबल तैयार किया गया। राजीव ने बिना किसी परेशानी के टूर्नामेंट सफलता पूर्वक होने की उम्मीद जताई है।

खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी: राजीव
राजीव ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों से निपटने का एक ही तरीका है। यह वैक्सीन है। BCCI भी यही मानती है कि खिलाड़ियों को वैक्सीन लगानी चाहिए। कोई नहीं जानता कि कोरोनावायरस कब खत्म होगा और न ही कोई इस वायरस के अंत होने की तारीख बता सकता है।

BCCI उपाध्यक्ष से पूछा गया कि खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने के लिए बोर्ड ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखित आवेदन दिया है क्या? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि BCCI ने यह सुझाव दिया और अपनी बात रखी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.