‘मैं आत्महत्या कर रहा हूं’, मालिक के मैसेज से मचा हड़कंप, स्टोर के बाहर जुटे निवेशक

बेंगलुरु में आईएमए ज्वेल्स के बाहर सैंकड़ों निवेशक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले मालिक का आडियो क्लिप सामने आया था जिसमें वो कह रहा है कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। इसके बाद लोग परेशान हैं।

0 824,578

बेंगलुरु: IMA ज्वेल्स के निवेशकों ने मंगलवार को बेंगलुरु में इसके ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। दरअसल, उन्हें कथित रूप से संस्थापक-मालिक मोहम्मद मंसूर खान का एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया, ‘भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों को रिश्वत दे-देकर थक गया हूं।’ मैसेज में ये भी कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है।

एक निवेशक ने कहा, ‘मैंने पिछले साल 25 लाख रुपए का निवेश किया था और 9 महीने के लिए मुझे रिटर्न मिला, लेकिन जब चुनाव शुरू हुए तो उन्होंने कहा कि पैसे की आमद प्रभावित हुई है और हमसे 2 महीने इंतजार करने का अनुरोध किया। 2 दिन पहले हमें मालिक से एक संदेश मिला है। इसमें कहा गया कि वह आत्महत्या कर रहा है।’

सोमवार को आईएमए ज्वेल्स के कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए कई लोगों की आंखों में आंसू देखे जा सकते थे, क्योंकि वे अपनी गाढ़ी कमाई वापस मिलने की उम्मीद खो रहे थे। उनमें से ज्यादातर महिलाएं थीं जो कपड़ा कारखानों और निजी फर्मों में काम करती हैं।

एक ने कहा, ‘मैंने अपने मकान मालिक से आईएमए में निवेश करने के लिए 2 लाख रुपए उधार लिए थे। मेरे रिश्तेदारों ने भी 9 लाख रुपए निवेश किए थे। हम अपना पैसा वापस चाहते हैं क्योंकि हमारे पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है।’ DNA के अनुसार, ऑडियो क्लिप में मोहम्मद मंसूर खान ने दावा किया कि कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने उनसे 400 करोड़ रुपए लिए थे, जिसे वे चुकाने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिला। उन्होंने ऑडियो क्लिप में यह भी कहा कि अन्य राजनेता और सरकारी अधिकारी जिन्होंने उनसे पैसे लिए थे, उन्हें परेशान कर रहे हैं।

इस वीडियो के बाद 500 लोग दहशत की स्थिति में हैं। आईएमए ज्वेल्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार ज्वैलर की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ऑडियो संदेश पुलिस और निवेशकों को गुमराह करने का एक जरिया है। पुलिस और निवेशकों ने कहा कि स्टोर मालिक का मोबाइल फोन बंद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.