मुंबई। इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. रानू रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का पॉपुलर गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर फेमस हुई थीं. अब वह सिंगर कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ कई गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं. इसमें एक गाना तेरी मेरी कहानी जारी हो चुका है जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कुछ समय पहले लता ने रानू मंडल को लेकर एक बयान दिया था जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने लता को खूब खरी खोटी सुनाई थी. अब लता के इस बयान पर रानू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नवभारत टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब रानू मंडल से लता के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, ”मैं लता जी की उम्र के हिसाब से मैं छोटी थी, हूं और आगे जाकर भी रहूंगी. मुझे बचपन से उनकी आवाज पसंद है.”
Himesh sir and #RanuMondal singing the epic blockbuster song #TeriMeriKahani live at the launch event. #HappyHardyAndHeer pic.twitter.com/CbFKvpsVOQ
— Team Himesh (@TeamHimesh) September 12, 2019
लता मंगेशकर ने कही थी ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब लता मंगेशकर से रानू मंडल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं, लेकिन मेरा यह भी मानना है कि नकल से सफलता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकती है. मेरे, किशोर दा, रफी साहब या मुकेश भइया या आशा भोंसले के गानों को गाकर गायक कम समय तक के लिए ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. ”
The lady Ranu Mondal singing Lata ji's song outside Kolkata railway station. Today she recorded her first song with Himesh sir for his film #HappyHardyAndHeer pic.twitter.com/3mqNUkXDhM
— Team Himesh (@TeamHimesh) August 22, 2019
रानू मंडल ने गाना तेरी मेरी कहानी को हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए गाया है. इसमें हिमेश ने भी अपनी आवाज दी है. इस फिल्म में हिमेश मुख्य भूमिका में हैं और वह पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है. एक्ट्रेस सोनिया मन, हिमेश रेशमिया के अपोजिट नजर आएंगी.