US इलेक्शन LIVE:बाइडेन 119 और ट्रम्प 94 इलेक्टोरल वोट्स से आगे; हिंसा की आशंका, नेशनल गार्ड्स अलर्ट पर

एक इंटरव्यू में ट्रम्प से पूछा गया कि सबसे ज्यादा किस देश के साथ काम करना मुश्किल है, रूस, चीन या उत्तर कोरिया। इस पर उन्होंने कहा कि सबसे मुश्किल अमेरिका को डील करना है। अमेरिका की अंदरूनी वर्किंग काफी मुश्किल है।

0 1,000,248

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती दौर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो राज्यों इंडियाना और न्यू हैम्पशायर में आगे चल रहे हैं। डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन केंटुकी में आगे बताए गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अब तक की गिनती के हिसाब से ट्रम्प को 119 जबकि बाइडेन को 94 वोट मिल चुके हैं। खास बात है कि फ्लोरिडा में ट्रम्प आगे चल रहे हैं। कहा जाता है कि इस स्विंग स्टेट में जो जीतता है वही व्हाइट हाउस पहुंचता है। आयोवा में बाइडेन आगे हैं।

  • व्हाइट हाउस के पास ड्राइव पर रोक लगाई गई। यूएसए टुडे के मुताबिक, व्हाइट हाउस के करीब नेशनल गार्ड्स तैनात किए जा चुके हैं।
  • फ्लोरिडा जीतने वाला ही व्हाइट हाउस पहुंचता है। यहां 80% वोटों की गिनती हो चुकी है। 50 फीसदी पॉपुलर वोट्स ट्रम्प को मिले हैं। ये पिछली बार से ज्यादा है।
  • न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पिछले आधे घंटे में ट्रम्प ने 6 इलेक्टोरल सीट्स पर कब्जा किया है।
  • पेन्सिलवेनिया के चेस्टर काउंटी में इलेक्शन वर्कर क्रिस्टीना स्लेडेक पोस्टल और एब्सेंटी बैलट काउंट करती हुईं।
  • बाइडेन केंटुकी में 52.3% वोट हासिल कर चुके हैं। यहां ट्रम्प को 45.3% मिल चुके हैं
  • CNN के मुताबिक, इंडियाना में ट्रम्प जीत के बिल्कुल करीब हैं। यहां कुल 11 इलेक्टोरल वोट हैं। 2016 में भी यहां ट्रम्प ने ही जीत हासिल की थी।
  • ट्रम्प रिलेक्स दिखाई दे रहे हैं। वे इस समय परिवार के साथ व्हाइट हाउस में ही हैं। बाइडेन डेलावेयर में हैं और जल्द न्यूयॉर्क पहुंच सकते हैं।
  • हिंसा की आशंका अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा संभालने वाले यूएस नेशनल गार्ड को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। 18 राज्यों में चुनावी हिंसा या झड़पों की आशंका जताई गई है। करीब 4700 गार्ड्स को तैनात किया जा सकता है। सायबर डिफेंस एजेंसी को भी मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। मिलिट्री टाइम्स ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है।
  • फ्लोरिडा के डोरल में पोस्टल बैलट को काउंटिंग से पहले अरेंज करती इलेक्शन सुपरवाइजर।
  • न्यूज एजेंसी ने फॉक्स न्यूज के हवाले से बताया है कि इंडियाना में अब तक ट्रम्प को 65.7% जबकि बाइडेन को 32.6% वोट मिले हैं। न्यू हैम्पशायर में ट्रम्प को 61.5% जबकि बाइडेन को 38.5% वोट मिल चुके हैं। ट्रम्प ने एक ट्वीट में कहा- देश में सब अच्छा दिखाई दे रहा है। शुक्रिया।

चुनाव के मुख्य मुद्दे

  • कोरोनावायरस
  • इकोनॉमी
  • हेल्थ सेक्टर रिफॉर्म्स
  • फॉरेन पॉलिसी
  • नस्लवाद और पुलिस सुधार

डोनाल्ड ट्रम्प vs जो बाइडेन

टम्प 74 साल के हैं और बाइडेन उनसे 3 साल बड़े यानी 77 साल के हैं। ट्रम्प कारोबारी से नेता बने। बाइडेन 1973 में ही सीनेटर बन गए थे। ट्रम्प प्रोटेस्टेंट हैं। बाइडेन रोमन कैथोलिक। ट्रम्प ने 3 जबकि बाइडेन ने 2 शादियां कीं। बाइडेन की एक पत्नी का निधन हो चुका है। ट्रम्प के 5 और बाइडेन के 4 बच्चे हैं। एक बेटे की मौत हो चुकी है। ट्रम्प की वेबसाइट (www.donaldjtrump.com) और बाइडेन की (www.joebiden.com) है।

आगे क्या होगा?
आज सुबह (4 नवंबर सुबह 5 बजे करीब) काउंटिंग शुरू हुई। दो राज्यों में 13 नवंबर तक पोस्टल बैलट मिलेंगे।
लैंडस्लाइड मार्जिन रहा तो बुधवार को ही नतीजे साफ हो सकेंगे। मार्जिन कम रहा तो मामला टल जाएगा। 10 नवंबर से 8 दिसंबर तक सर्टिफिकेशन प्रॉसेस चलेगा। यानी इलेक्टर्स के नतीजों की औपचारिक घोषणा। 14 दिसंबर को इलेक्टर्स वोटिंग करेंगे। 6 जनवरी को इनकी गिनती होगी। 20 जनवरी को नया राष्ट्रपति शपथ लेगा।

राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने में देरी के कयासों के बीच अमेरिका में स्थिति बिगड़ने का डर सता रहा है। न्यूयॉर्क में कई नामी स्टोर के बाहर दरवाजों के सामने लकड़ियों की दीवार खड़ी कर दी गई है। इसके पीछे हिंसा या लूट का डर बताया जा रहा है। चुनाव के दौरान अमेरिका में पहली बार ऐसा देखा जा रहा है। इस समय चुनाव के लिए फाइनल राउंड की वोटिंग चल रही है।

US इलेक्शन हाईलाइट्स

  • चुनाव वाले दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि जीत की संभावनाओं के बारे में सोचकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने फ्लोरिडा और एरिजोना जैसे प्रमुख राज्यों में बड़ी जीत का दावा भी किया।
  • एक इंटरव्यू में ट्रम्प से पूछा गया कि सबसे ज्यादा किस देश के साथ काम करना मुश्किल है, रूस, चीन या उत्तर कोरिया। इस पर उन्होंने कहा कि सबसे मुश्किल अमेरिका को डील करना है। अमेरिका की अंदरूनी वर्किंग काफी मुश्किल है।
  • वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद रिपब्लिक पार्टी ने पेंसिलवेनिया में नया केस दायर किया। फेडरल कोर्ट में दायर इस केस में मोंटगोमरी काउंटी प्रशासन के एबसेंटी बैलट्स को संभालने की प्रक्रिया को चुनौती दी गई है।
  • इससे पहले सुबह न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और वर्जीनिया में वोटिंग की शुरुआत हुई। कुछ ही देर बाद पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी लाइनें नजर आने लगीं। न्यू हैम्पशायर की एक छोटी सी टाउनशिप डिक्सविले नॉच में पहले ही वोट डाल दिए गए। यहां सिर्फ 5 वोटर हैं।

ट्रम्प और बाइडेन ने की वोट डालने की अपील

वोटिंग से कुछ वक्त पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने एक वीडियो ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की। वहीं, जो बाइडेन ने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बने तो उनकी योजना क्या होगी। उन्होंने एक और ट्वीट कर वोट करने के लिए कहा।

कमला हैरिस के लिए तमिलनाडु में लगे पोस्टर

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में उनके पैतृक गांव तमिलनाडु के थुलेंद्रपुरम में पोस्टर लगाए गए हैं। गांव के लोग कमला की जीत के लिए पूजा कर रहे हैं। यहां के मंदिर की दीवारों पर कमला हैरिस का नाम लिखा गया है। बताया जाता है कि ये मंदिर उन्हीं के परिवार का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.