ऑपरेशन गंगा LIVE :सिंधिया बोले- आज 19 फ्लाइट से ​3726 छात्र आएंगे; भारतीयों को निकालने के लिए वायुसेना के 3 और विमान रवाना

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को ला रहे ऑपरेशन गंगा के तहत 200 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स का पहला C-17 ग्लोबमास्टर विमान गुरुवार तड़के हिंडन एयरबेस पर उतरा। विमान ने रोमानिया के बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। अब तक 4 ग्लोबमास्टर से 808 भारतीय वापस लौटे हैं। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्‌ट ने यात्रियों का स्वागत किया।

0 998,989

नई दिल्ली। ऑपरेशन गंगा के तहत 3726 भारतीयों को लेकर आज 19 फ्लाइट आएंगी। यह जानकारी नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी। उन्होंने इनमें से आठ फ्लाइट की डिटेल देते हुए बताया- 2 फ्लाइट ससिवा, 1 कोसिसे, 5 बुडापेस्ट और 3 फ्लाइट रेजेजो से आएंगी। वहीं, एयरफोर्स के तीन और C-17 ग्लोबमास्टर विमान भारतीय छात्रों को लाने के लिए रवाना हुए। यह विमान रोमानिया, हंगरी और पोलैंड पहुंचेंगे। गुरुवार दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 183 भारतीयों को लेकर फ्लाइट मुंबई पहुंची है।

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को ला रहे ऑपरेशन गंगा के तहत 200 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स का पहला C-17 ग्लोबमास्टर विमान गुरुवार तड़के हिंडन एयरबेस पर उतरा। विमान ने रोमानिया के बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। अब तक 4 ग्लोबमास्टर से 808 भारतीय वापस लौटे हैं। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्‌ट ने यात्रियों का स्वागत किया। उधर, भारत में रूसी एम्बेसी ने दावा किया है कि भारतीय छात्रों को बंधक बनाकर यूक्रेन मानवीय कवच के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है।

दिल्ली- मुंबई पहुंची उड़ानें
एअर इंडिया का एक और विमान भी गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंचा। केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया। चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 16 उड़ानों से करीब 3000 भारतीयों को यूक्रेन से भारत लाया जा चुका है। वहीं, इंडिगो का विशेष विमान भी बुखारेस्ट से 200 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा। इसमें आए स्टूडेंट्स का स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया।

वहीं मुंबई पहुंचे विमान में आए स्टूडेंट्स का स्वागत रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने किया। उन्होंने कहा कि रेलवे ने एक हेल्प डेस्क बनाई है। जो स्टूडेंट्स ट्रेन से घर जाना चाहते हैं, उन्हें एयरपोर्ट पर ही रिजर्वेशन टिकिट दिया जाएगा।

15 और उड़ानें पहुंचेंगी
अगले 24 घंटों में 15 और उड़ानें भारतीयों को लेकर पहुंचने वाली हैं। अंतिम भारतीय के आने तक ऑपरेशन जारी रहेगा। PM नरेंद्र मोदी खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। यूक्रेन से लगे देशों में भारतीयों के रुकने और भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। इसके लिए चार केंद्रीय मंत्री वहां मौजूद हैं।

अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केंद्र ने चार मंत्रियों को भेजा

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हमें यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए बुरा लग रहा है। लेकिन, हम क्या कर सकते हैं? क्या हम रूसी राष्ट्रपति पुतिन को कह सकते हैं कि युद्ध रोक दें? इस बारे में हम अटॉर्नी जनरल से बात करेंगे।” इस पर अटॉर्नी जनरल केके वेनुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- केंद्र ने 4 मंत्रियों को भेजा है, जिससे छात्रों की सुरक्षित वापसी हो। ये मंत्री यूक्रेन के बॉर्डर वाले देशों से छात्रों को एयरलिफ्ट करा रहे हैं।

यूक्रेन अपडेट्स

  • केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कोसिसे, स्लोवाकिया में यूक्रेन से रेस्क्यू किए गए छात्रों से भारत जाने से पहले बात की।
  • ​​​​ऑपरेशन गंगा से कर्नाटक मूल के 149 छात्र भारत लौटे हैं। केएसडीएमए के कमिश्नर डॉ मनोज राजन ने बताया- आज शाम को 34 छात्र बेंगलुरू पहुंचेंगे। कल 16 फ्लाइट्स बेंगलुरु पहुंचेगी।
  • केरल सरकार ने यूक्रेन से गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए तीन चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की है।
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से 9 विमानों ने उड़ान भरी है। 6 और विमान जल्द ही उड़ान भरने वाले हैं। इनमें एयरफोर्स का ग्लोब मास्टर भी शामिल हैं।
  • विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जिन भारतीयों के पासपोर्ट गुम हो गए हैं उन्हें इमर्जेंसी सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके और वे स्वदेश लौट आएं।
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने PM नरेंद्र मोदी से बात की और यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा की। मोदी ने युद्ध वाले इलाके खार्किव से भारतीयों की सुरक्षित वापसी का मुद्दा उठाया।
  • यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स में से कुछ को यूक्रेनी सेना ने बंधक बना लिया है, जिससे उनका इस्तेमाल मानवीय कवच के रूप में किया जा सके। यह दावा भारत स्थित रूसी एम्बेसी ने किया है।
  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है- हमें किसी छात्र को बंधक बनाए जाने की कोई सूचना नहीं मिली है।
  • यूक्रेन ने कहा है- रूस खार्किव और सुमी में युद्ध रोके, जिससे कि विदेशी छात्रों सहित आम नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके।

कांग्रेस ने UNSC में मतदान से दूर रहने का समर्थन किया

विदेश मंत्रालय में सलाहकार समिति की बैठक में मौजूद विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।
विदेश मंत्रालय में सलाहकार समिति की बैठक में मौजूद विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

यूक्रेन मामले पर आज सुबह विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें राहुल गांधी ने चीन और पाकिस्तान के रूस के करीब आने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- अभी प्राथमिकता यूक्रेन से छात्रों को निकालना है। कांग्रेस नेताओं ने UNSC में मतदान से दूर रहने के सरकार के रुख का समर्थन किया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा- सलाहकार समिति की बैठक में सामरिक और मानवीय पहलुओं पर अच्छी चर्चा हुई। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ने ट्वीट करके लिखा- हमारे सवालों और चिंताओं पर स्पष्ट प्रतिक्रियाओं के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम को मेरा धन्यवाद। यही वह भावना है, जिसमें विदेश नीति चलाई जानी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चार भाषाएं बोलकर किया स्वागत
इसके पहले बुधवार को पहुंचे विमानों में आए स्टूडेंट्स का केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मलयालम, बांग्ला, गुजराती और मराठी भाषी स्टूडेंट का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि घर वापस आने पर आपका स्वागत है। आपके परिवार सांसें रोक कर इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी ने यूक्रेन में अपने साहस का परिचय दिया है। अब आप भारत अपने देश आ चुके हैं, इसके लिए आप फ्लाइट के क्रू मेंबर को भी धन्यवाद दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.