अमेरिका / टेक्सास में यूनिवर्सिटी छात्रों की पार्टी में गोलीबारी; दो की मौत, 14 गंभीर रूप से जख्मी

हमलावर गोलीबारी के बाद फरार, पुलिस अब तक उसकी पहचान नहीं कर पाई घटना यूनिवर्सिटी कैम्पस से 24 किलोमीटर दूर हंट्स काउंटी में हुई

0 1,000,102

टेक्सास. अमेरिका के टेक्सास स्थित ग्रीनविल में रविवार को यूनिवर्सिटी छात्रों की एक पार्टी में गोलीबारी हुई। इसमें दो लोगों की मौत हुई है, वहीं 14 अन्य घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, ए एंड एम यूनिवर्सिटी के कॉमर्स के छात्र कैम्पस से करीब 24 किलोमीटर दूर हंट्स काउंटी में होमकमिंग पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला हो गया। हमलावर को अब तक पकड़ा नहीं जा सका।

हंट्स काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने बताया कि पुलिस गोलीबारी के 15 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची। तब भी इमारत में फायरिंग की आवाजें आ रही थीं। चीफ डिप्टी ऑफिसर बडी ऑक्सफोर्ड के मुताबिक, अफसर जब अंदर गए तो उन्हें दो लोगों की लाशें मिलीं। वहीं कुछ घायल भी थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। पुलिस के हमलावर के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई।

टेक्सास में तीन महीने में गोलीबारी की तीसरी घटना
अमेरिका में गोलीबारी के मामले पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़े हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2017 में गोलीबारी में अमेरिका में लगभग 40,000 मौतें हुई हैं। यह आंकड़ा 50 सालों में सबसे ज्यादा था। पिछले महीने ही टेक्सास के मिडलैंड और ओडेसा शहर में गोलीबारी में 5 लोग मारे गए थे। इससे पहले अगस्त में गोलीबारी की घटना में 29 की मौत हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.