पाकिस्तान / अनमैन्ड रेलवे क्रॉसिंग पर बस और ट्रेन की टक्कर; 20 की मौत, 50 जख्मी

हादसा सिंध प्रांत के सुक्कर शहर के करीब रोहिरी में हुआ, रेलवे क्रॉसिंग पर न तो कोई गेट था और न ही कोई सुरक्षकर्मी तैनात था

0 999,008

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के सुक्कर शहर के करीब शुक्रवार रात ट्रेन और बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। 50 घायल हैं। घटना की वजह क्रॉसिंग पर गेट न होना बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है। सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

The Pakistan Express train was on its way to Rawalpindi from Karachi, when it collided with a passenger bus at a railway crossing. — DawnNewsTV

पंजाब जा रही थी बस
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बस पंजाब जा रही थी। सुक्कर के बाहरी इलाके रोहिरी के करीब एक रेलवे क्रॉसिंग है। इस पर गेट नहीं हैं। इतना ही नहीं, यहां कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं था। बस ड्राइवर ने क्रॉसिंग से निकलने की कोशिश की। इसी दौरान तेज रफ्तार पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। मौके पर ही 20 लोगों की मौत हो गई।

ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर
‘डॉन’ न्यूज से बातचीत में सुक्कर पुलिस के एआईजी जामिल अहमद ने कहा, “मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर है। यह भयानक दुर्घटना है। ट्रेन बस को करीब 200 फीट तक घसीटकर ले गई।” पाकिस्तान एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची के बीच चलती है। सुक्कर के कमिश्नर शफीक अहमद ने बताया, “जिम्मेदार अफसरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। क्रॉसिंग पर गेट नहीं था।”

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी है। रेलवे ने कहा कि ट्रेन का इंजिन क्षतिग्रस्त हुआ है। ट्रेन के किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान में कुल 2470 ऐसी क्रॉसिंग हैं, जहां गेट नहीं हैं। इन पर कई हादसे हो चुके हैं।

बस के हो गए तीन टुकड़े
यह हादसा रोहरी रेलवे स्टेशन के पास मानवरहित कंधरा रेलवे क्रॉसिंग पर उस समय हुआ जब रावलपिंडी से कराची जा रही 45 अप पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन एक यात्री बस से टकरा गई. सुक्कुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जामिल अहमद ने कहा, ‘बस सुक्कुर से पंजाब जा रही थी और उसमें 50 से अधिक यात्री सवार थे.’ उन्होंने कहा, ‘यह भीषण हादसा था. ट्रेन बस से इतनी जोर से टकराई कि बस के तीन टुकड़े हो गए.’

अहमद ने बताया कि टक्कर लगने के बाद बस करीब 150 से 200 फुट तक ट्रेन के साथ खिसकती चली गई. बचाव अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

आयुक्त शफीक अहमद ने बताया कि महिलाओं और बच्चों समेत घायलों को रोहरी और सुक्कुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ी दुर्घटना है और सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, यह मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग थी और दुर्भाग्य से बस चालक ने उस समय क्रॉसिंग पार करने का जोखिम उठाया जब ट्रेन तेजी गति से आ रही थी.’

सुक्कुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुनीर मंगरियो ने बताया कि 13 शवों को रोहरी अस्पताल और अन्य शवों को सुक्कुर के अस्पतालों में भेजा गया है, मृतकों में पांच महिलाएं और नौ पुरुष शामिल हैं. पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इस हादसे के लिए स्पष्ट रूप से बस चालक जिम्मेदार है. उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और सहायक चालक घायल हो गया.

पूर्वी पंजाब प्रांत में एक भीषण ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था


बता दें कि पिछले साल जुलाई महीने में भी पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में एक भीषण ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था. तेज गति से आ रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई थी.  इसमें 14 लोगों की मौत थी और 79 जख्मी हो गए थे.  रेडियो पाकिस्तान ने बताया था कि अकबर एक्सप्रेस पंजाब प्रांत के सादिकाबाद तहसील के वल्हार रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.