थाईलैंड / सैनिक ने अंधाधुंध फायरिंग में 17 की हत्या की, घटना की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की; कई लोगों को बंधक बनाया

घटना के बाद कोरात शहर में पुलिस और सेना की तैनाती, हमलावर को पकड़ने की कोशिश जारी हमलावर सैनिक ने झगड़े के बाद सबसे पहले सुपरवाइजर को मारा, सैन्य ठिकाने से हथियार चोरी किए शॉपिंग मॉल में गोलीबारी के दौरान हमलावर ने सेल्फी लेकर फेसबुक पर अपलोड की

0 1,000,253

बैंकॉक. थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी शहर कोरात में शनिवार को एक सैनिक ने अंधाधुंध गोलीबारी की। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। गोली लगने से जख्मी हुए कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावर ने फायरिंग के दौरान फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की और सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि हमलावर सैनिक झगड़े के बाद अपने सुपरवाइजर की हत्या कर भागा। उसके द्वारा एक मॉल में कुछ लोगों को बंधक बनाने की आशंका है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, सैनिक का नाम जक्रापंथ थोम्मा है और वह 22वीं आर्मी रीजनल कमांड में सार्जेंट के पद पर तैनात है। घटना के बाद इलाके में पुलिस और सेना तैनात कर दी गई। सेना के कमांडर ले. जनरल थान्या कैस्टर्न ने बताया कि हमलावर ने कोरात के सिटी सेंटर और टर्मिनल 21 शॉपिंग मॉल को निशाना बनाया। यहां गोलीबारी के दौरान उसने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की। हालांकि, बाद में उसके पेज को ब्लॉक कर दिया गया।

सैन्य ठिकाने से मशीन गन समेत कई हथियार चोरी किए
थाईलैंड के प्रधानमंत्री पिरायुथ चान-ओच ने कहा कि सुरक्षाबल हमलावर को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सैनिक ने झगड़े के बाद सबसे पहले सुपरवाइजर की हत्या की। फिर उसने साथियों को गोलियां मारीं। इसके बाद सैनिक ने सेना के ठिकाने से मशीन गन समेत कई हथियार चोरी कर लिए। उसने शॉपिंग मॉल के रास्ते में भी कई आम लोगों को मौत के घाट उतारा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.