तालिबानी हुकूमत LIVE: तालिबान ने पाकिस्तान को बताया दूसरा घर, कश्मीर पर भारत को सकारात्मक रुख अपनाने की दी नसीहत

साथ ही कहा कि भारत के साथ भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं। हमारी बस ये इच्छा है कि भारत अफगान लोगों के हितों के हिसाब से ही अपनी नीतियां तय करे। तालिबान प्रवक्ता ने कश्मीर को लेकर भारत को सकारात्मक रुख अपनाने की नसीहत दी।

0 990,049

तालिबान ने पाकिस्तान से अपनी नजदीकियों की बात कबूल की है। तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज से बातचीत में कहा है कि पाकिस्तान उनके संगठन (तालिबान) के लिए दूसरे घर जैसा है। जबीउल्लाह ने ये भी कहा है कि अफगानिस्तान की सीमा पाकिस्तान से लगती है और धार्मिक आधार पर भी दोनों देशों के लोग एक-दूसरे से घुले-मिले हुए हैं। इसलिए हम पाकिस्तान से रिश्ते और मजबूत करना चाहते हैं। साथ ही कहा कि भारत के साथ भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं। हमारी बस ये इच्छा है कि भारत अफगान लोगों के हितों के हिसाब से ही अपनी नीतियां तय करे। तालिबान प्रवक्ता ने कश्मीर को लेकर भारत को सकारात्मक रुख अपनाने की नसीहत दी।

फ्रांस कल से काबुल से एयरलिफ्ट बंद करेगा
अमेरिका, ब्रिटेन और भारत समेत कई देश काबुल से लोगों को निकालने में जुटे हैं। इस बीच फ्रांस ने फैसला लिया है कि वह 31 अगस्त की डेडलाइन से चार दिन पहले ही यानी शुक्रवार से अपनी उड़ानें बंद कर देगा। रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा है कि शुक्रवार रात के बाद काबुल एयरपोर्ट से इवैक्यूशन फ्लाइट ऑपरेट नहीं कर पाएंगे।

अफगानिस्तान के सबसे बड़े मीडिया हाउस टोलो न्यूज के रिपोर्टर जियार खान की मौत की खबर गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई मीडिया हाउस ने भी इस खबर को कवर किया और लोगों ने जियार की मौत पर दुख जताना शुरू कर दिया, लेकिन करीब 30 मिनट बाद पता चला की जिस रिपोर्टर की मौत का दावा किया जा रहा था वह जिंदा है। जियार ने ट्वीट कर बताया है कि वह घायल जरूर हैं, लेकिन उनकी मौत नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर जब जियार की मौत की खबर वायरल होने लगी तो उन्होंने यह ट्वीट किया।
सोशल मीडिया पर जब जियार की मौत की खबर वायरल होने लगी तो उन्होंने यह ट्वीट किया।

क्यों वायरल हुई मौत की खबर
टोलो न्यूज के पत्रकार जियार खान अफगानिस्तान के हालातों को बारीकी से कवर कर रहे हैं। बुधवार को वह साथी कैमरामेन के साथ काबुल में गरीबी और लोगों की हालत पर कवरेज कर रहे थे। अचानक तालिबान के कुछ लड़ाके एक लैंड क्रूजर पर सवार होकर वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हथियारबंद तालिबानियों ने उनका कैमरा तोड़ दिया, फोन छीन लिया और बुरी तरह पीटा। इस घटना में वे बुरी तरह घायल हो गए।

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद कैसे हैं हालात, पढ़ने के लिए क्लिक करें

गूगल ट्रांसलेटर की गलती भारी पड़ी

टोलो न्यूज की इस पोस्ट के बाद ही सोशल मीडिया पर जियार की मौत होने का दावा किया जाने लगा।
टोलो न्यूज की इस पोस्ट के बाद ही सोशल मीडिया पर जियार की मौत होने का दावा किया जाने लगा।

टोलो न्यूज ने अपनी न्यूज वेबसाइट पर गुरुवार को 10.45 बजे पश्तो भाषा में न्यूज पब्लिश की। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। पश्तो में उन्होंने हेडिंग में लिखा कि टोलो न्यूज के रिपोर्टर के साथ तालिबान ने काबुल में मारपीट की। गूगल ट्रांसलेटर के जरिए इसकी हेडिंग को अंग्रेजी में बदलने पर इसका मतलब अलग हो गया। ट्रांसलेशन के बाद बताया गया कि तालिबान ने टोलो न्यूज के रिपोर्टर की काबुल में हत्या कर दी है। इस पोस्ट के बाद ही सोशल मीडिया पर जियार की हत्या की खबर तेजी से वायरल होने लगी।

दूसरी तरफ अमेरिका ने संकेत दिए हैं कि अमेरिकी सेना का मिशन पूरा करने की 31 अगस्त की डेडलाइन के बाद भी काबुल एयरपोर्ट को खुला रखा जा सकता है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा है काबुल एयरपोर्ट से ऑपरेशन जारी रखने को लेकर कोशिशें जारी हैं और देखना है कि दूसरे देश इसमें भूमिका निभा पाते हैं या नहीं।

पंजशीर में तालिबान की नॉर्दन अलायंस से बातचीत, सीजफायर पर राजी
अफगानिस्तान के पंजशीर को छोड़ सभी इलाके तालिबान के कब्जे में हैं। पंजशीर में अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की अगुवाई में नॉर्दन अलायंस के लड़ाके तालिबान से जंग लड़ रहे हैं। इस बीच खबर है कि तालिबान और पंजशीर के प्रतिनिधियों के बीच परवान प्रांत की राजधानी चारीकार में बातचीत हुई है। इस दौरान दोनों गुट एक-दूसरे पर हमला नहीं करने पर सहमत हुए हैं।

काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा
काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। इस बीच अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का बड़ा खतरा बताते हुए अपने नागरिकों से कहा है कि फिलहाल काबुल एयरपोर्ट पर नहीं जाएं और जो लोग एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हैं वहां से तुरंत हट जाएं। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि जो अमेरिकी काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर मौजूद हैं, वे फौरन वहां से हट जाएं और अगले निर्देश का इंतजार करें। वहीं ब्रिटेन ने आशंका जताई है कि ISIS काबुल एयरपोर्ट पर हमला कर सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.