श्रीलंका में इमरजेंसी, नेशनल टीवी ऑफ एयर:प्रदर्शनकारियों ने संसद और पीएम हाउस पर धावा बोला, PM मोदी से दखल देने की मांग
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग गए हैं। राजपक्षे के देश छोड़ने से श्रीलंकाइयों का गुस्सा भड़क गया है। राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं। लोगों के उग्र विरोध देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी का ऐलान किया है।
Protestors have taken over the Prime Minister’s office. The Army stands down.#SriLanka #SriLankaProtests pic.twitter.com/RIRCG8v0kH
— Marlon Ariyasinghe (@exfrotezter) July 13, 2022
हजारों की तादाद में लोग संसद भवन और पीएम हाउस की तरफ मार्च कर रह रहे हैं। कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई। दो गुट भी आपस में भिड़ गए, जिससे 12 लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल टीवी ‘रूपवाहिनी’ के स्टूडियो पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद यह चैनल ऑफ एयर हो गया।
प्रधानमंत्री रानिल विक्रनसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में दखल देने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों पर हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। इन पर काबू करने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी है।
We call upon our Government Not to provide Refuge or Asylum to Gotabaya Rajapaksa .
The people of #Maldives 🇲🇻 stands with the people of #Srilanka 🇱🇰#GotaGoHome pic.twitter.com/ytUgZ3efI3
— Ashvaq Fauzee (@Ashvarg) July 12, 2022
श्रीलंका संकट से जुड़े बड़े अपडेट्स…
- प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है।
- श्रीलंकाई सेना ने अपने नागरिकों के सामने हथियार नीचे कर दिए हैं।
- प्रदर्शनकारी संसद भवन और प्रधानमंत्री आवास का घेराव कर रहे हैं।
देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षा ने इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने अपनी जगह प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री आवास के बाहर इस समय भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री का भी इस्तीफा मांग रहे हैं।
Governments everywhere, get ready to run.
We are coming for you ALL 💪🔥💪#SriLanka 👇 pic.twitter.com/ll9WGJVDzX
— Jennifer Arcuri (@Jennifer_Arcuri) July 9, 2022
एयरफोर्स ने गोटबाया को एयरक्राफ्ट दिया
श्रीलंकाई एयरफोर्स मीडिया डायरेक्टर ने कहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, फर्स्ट लेडी और दो बॉडीगार्ड्स को मालदीव जाने के लिए रक्षा मंत्रालय से इमीग्रेशन, कस्टम और बाकी कानूनों को लेकर पूरी अनुमति दी गई थी। 13 जुलाई की सुबह उन्हें एयरफोर्स का एक एयरक्राफ्ट उपलब्ध कराया गया था।
Protesters have taken over the Prime Minister's office in Colombo
📸 @Skandha92 #LKA #SriLanka #SriLankaCrisis pic.twitter.com/LLBZgUq9wd— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 💉 (@SriLankaTweet) July 13, 2022
गोटबाया की पहली कोशिश नाकाम हुई थी
गोटाबाया 8 जुलाई के बाद से कोलंबो में नहीं दिख रहे थे। वे मंगलवार यानी 12 जुलाई को नौसेना के जहाज से भागने की फिराक में थे, लेकिन पोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने पासपोर्ट पर सील लगाने के लिए VIP सुईट में जाने से इनकार कर दिया था। राजपक्षे ने जोर दिया था कि देशभर में चल रहे विरोध की वजह से दूसरी सार्वजनिक सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, लेकिन अफसर नहीं माने थे।
Removing the barriers. And by the way Ranil situation would have been under control if you had heeded the party leaders and the people's mandate and let democracy decide the leadership of our country. You are a power hungry bootlicker#SriLankaProtests#SriLanka pic.twitter.com/QUwCv2KkNQ
— Firefly 🇱🇰🇨🇳🇨🇭🇰🇪 (@tr_firefly) July 13, 2022
राष्ट्रपति के भाई भी देश से भागना चाहते हैं
राष्ट्रपति के भाई और पूर्व वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे को देश छोड़कर भागने की फिराक में थे, लेकिन एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन स्टॉफ के विरोध के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। देश में जहां एक तरफ जनता दाने-दाने के लिए तरस रही है, वहीं बासिल ने अमेरिका जाने के लिए 1.13 करोड़ श्रीलंकाई रुपए में बिजनेस क्लास के चार टिकट किए थे।