यूक्रेन पर हमले का 25वां दिन LIVE:यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- पुतिन से बातचीत को तैयार, जंग नहीं थमी तो तीसरा विश्व युद्ध तय

0 1,000,109

रूस-यूक्रेन जंग का आज 25वां दिन है। रूसी सेना ने मारियुपोल शहर में एक आर्ट स्कूल पर बमबारी की है। यहां लगभग 400 लोगों ने शरण ली थी। लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इसके पहले यहां एक थिएटर पर बमबारी हुई थी, जहां कम से कम 1,000 नागरिकों ने शरण ली थी।

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने रविवार को पुरानी पेशकश दोहराई। CNN को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा- मैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हूं। लेकिन, हमें यह ध्यान रखना होगा कि अगर यह बातचीत नाकाम हो गई और जंग नहीं थमी तो थर्ड वर्ल्ड वॉर होना तय हो जाएगा।

रविवार को रूस ने माइकोलाइव में हाइपरसोनिक मिसाइल किन्झॉल से हमला किया है। हाइपरसोनिक मिसाइल से किया गया दूसरा हमला है। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि उसकी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन में एक फ्यूल स्टोरेज तबाह कर दिया है।

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग रोकने के लिए सीधी बातचीत करने की अपील की है। जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड की सरकार से भी रूसी अमीरों का पैसा जब्त करने की अपील की। उन्होंने कहा, यूरोपीय शहरों में रहकर स्विस बैंक में पैसा रखने वाले रूसी अमीर वहां की सेना को यूक्रेन को तबाह करने के लिए पैसा दे रहे हैं।

जेलेंस्की भले ही चाहें, लेकिन पुतिन बातचीत को तैयार नहीं : तुर्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो मैसेज में भले ही मॉस्को से सीधी बातचीत की अपील की है, लेकिन तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप अर्दोआन के चीफ एडवाइजर ने दावा किया है कि पुतिन फिलहाल ऐसी बातचीत के लिए तैयार नहीं है। अर्दोआन के प्रवक्ता की भी भूमिका निभा रहे इब्राहिम कलिन ने कहा, पुतिन का मानना है कि लीडर्स लेवल पर मीटिंग की पोजिशन फिलहाल नहीं आई है।

अब पूर्व में बढ़ रहा रूस, साउथ में यूक्रेनी सेनाओं ने रोका
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेनी सेनाओं ने रूस को राजधानी कीव, खार्किव और साउथ यूक्रेन के बड़े हिस्से में ठहरने के लिए मजबूर कर दिया है। सैटेलाइट इमेज में भी कीव के बाहर रूसी सेना लंबे समय तक युद्ध करने के लिए पक्का ठिकाना तैयार करती दिखी है।

रिपोर्ट में इसके लिए रूसी सेना की सप्लाई चेन के बिखरने को कारण बताया गया है। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेनाएं अब तेजी से आगे बढ़ रही हैं। यहां रूसी सेनाओं ने विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमी यूक्रेन के डोनबास इलाके से मूव किया

है।

आज के अपडेट्स…

  • UNICEF ने दावा किया कि दूसरे देशों में रिफ्यूजी बन चुके करीब 15 लाख यूक्रेनी बच्चों की खरीद-फरोख्त शुरू होने का खतरा है।
  • यूक्रेन के मरियुपोल में स्थित यूरोप के सबसे बड़े आयरन और स्टील वर्क्स (अजोवस्टल फैक्ट्री) को रूसी सेना ने तबाह कर दिया है।
  • अमेरिका, यूक्रेन में नो-फ्लाई जोन स्थापित नहीं करेगा। यह ऐलान पेंटागन ने किया है। हालांकि, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि रूस लगातार साउथ यूक्रेन में आगे बढ़ने के लिए क्रूर, बर्बर टेक्नीक्स का इस्तेमाल कर आम लोगों को निशाना बना रहा है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर चर्चा की। बाइडेन ने जिनपिंग को चेतावनी दी है कि रूस की किसी भी तरह मदद की तो अंजाम भुगतना होगा।
  • CNN के मुताबिक, यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने बाइडेन को अगले सप्ताह नाटो समिट के लिए ब्रसेल्स आने पर यूक्रेन का दौरा करने का न्यौता दिया है। उन्होंने कहा- यूक्रेन के अच्छे दोस्त जो बाइडेन को हमारे साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह दौरा करना चाहिए। बाइडेन 24 मार्च को नाटो समिट में भाग लेंगे।
  • यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस हमला करने के बाद से 1,403 एयरस्ट्राइक कर चुका है, जबकि 459 मिसाइल दाग चुका है। हालांकि, अमेरिका ने BBC से रूस की तरफ से करीब 1,080 मिसाइल दागने का दावा किया था।
  • पोप फ्रांसिस रोम में अस्पताल में भर्ती 19 रिफ्यूजी यूक्रेनी बच्चों से मिले। उन्होंने इस दौरान रूस की कड़ी आलोचना की और कहा- यूक्रेन में जंग पक्षपातीय हितों के लिए सत्ता का घिनौना दुरुपयोग है।
  • यूक्रेन में बमबारी के कारण ध्वस्त हो गई बिल्डिंग्स के मलबे से लोगों को निकाल रही इमरजेंसी सर्विसेज में वॉलंटियर्स की कमी हो गई है। इसके चलते ब्रिटेन ने अपने फायर वर्कर्स को यूक्रेन की मदद के लिए रवाना किया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, रूस ने शनिवार को पहली बार दावा किया कि उसने यूक्रेन के खिलाफ जंग में हाइपरसॉनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। यह मिसाइल मायकोलाइव शहर में 36वीं यूक्रेनी नेवल इंफेंन्ट्री ब्रिगेड हेडक्वार्टर के हथियार डिपो पर दागी गई।

यूक्रेनी आर्मी के एक सीनियर अफसर ने बताया कि इस अटैक में 40 यूक्रेनी सिपाहियों की मौत हो गई है। हालांकि, हेडक्वार्टर की पूरी बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

यूक्रेन को जंग के कारण नुकसान…

  • जापोरिज्जिया शहर में हुई गोलाबारी में 9 लोग मारे गए,जबकि 17 घायल हो गए हैं। डिप्टी मेयर अनातोली कुर्तिव ने शहर में 38 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है।
  • ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूस ने यूक्रेन में हमले के लिए वैक्यूम बमों का इस्तेमाल किया है। इनसे बड़े पैमाने पर आम नागरिकों की मौत हुई है।
  • लवीव शहर के मेयर ने दावा किया है कि रूस ने शुक्रवार को एक एयरक्राफ्ट रिपेयर प्लान्ट पर दर्जनों मिसाइल दागकर उसे नष्ट कर दिया।
  • CNN के मुताबिक, एक यूक्रेनी डिजिटल ब्रॉडकास्टर हरोमादस्क ने दक्षिण-पूर्व यूक्रेन में अपनी रिपोर्टर विक्टोरिया रॉसचीना का अपहरण करने का आरोप रूसी सेना पर लगाया है। रॉसचीना 12 मार्च को रूसी सेना के कब्जे वाले शहर एनर्होदार से लापता हो गई थीं।

हमले के 3 दिन बाद भी 1300 बच्चों-औरतों की खबर नहीं

मारियुपोल में 1300 बच्चों-औरतों की बेसमेंट में मौजूदगी वाले ड्रामा थिएटर का मलबा हटाने का काम तीसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि, कोई शव नहीं मिला है। इस कारण अब भी यहां बच्चों-औरतों के जिंदा होने की उम्मीद की जा रही है। इस थिएटर को तीन दिन पहले रूसी फाइटर जेट्स ने मिसाइल से निशाना बनाया था, जिसकी हर किसी ने आलोचना की थी।

मैक्सर ने शनिवार को इस थिएटर की नई सैटेलाइट इमेज जारी की, जिसमें यह पूरी तरह ध्वस्त दिखाई दे रहा है। हालांकि उसके गेट पर रूसी भाषा में लिखा ‘चिल्ड्रन’ शब्द अब भी साफ दिख रहा है, जिसे यहां बच्चों के शरण लेने के निशान के तौर पर लिखा गया था। मैक्सर ने थिएटर पर हमले से पहले की भी सैटेलाइट इमेज जारी की थी।

हर 5 में से 1 यूक्रेनी नागरिक ने देश छोड़ा- UNHRO

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय (UNHRO) ने कहा है कि युद्ध के कारण मूलभूत सुविधाओं से लेकर खाने-पीने तक की कमी के चलते हर 5 में से 1 यूक्रेनी नागरिक ने दूसरे देश में शरण ले ली है। 44 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं।

UNHRO के मुताबिक, 24 फरवरी को रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में कम से कम 847 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें 44 बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि, यूक्रेनी अधिकारियों ने रूसी हमले में अब तक 112 बच्चों की मौत का दावा किया है। खुद UNHRO ने भी माना है कि मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है, क्योंकि जंग से ज्यादा प्रभावित इलाकों में उसके अधिकारी सूचनाओं को वैरीफाई नहीं कर पार रहे हैं।

रूसी अंतरिक्षयात्रियों ने पहनी यूक्रेन के झंडे जैसी पोशाक, मानी जा रही समर्थन दिखाने की कोशिश

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद तीनों अंतरिक्षयात्रियों ने शुक्रवार को पीले फ्लाइट सूट पहने, जिन पर नीले रंग के बैज लगे हुए थे। इस फ्लाइट सूट में उनके फोटो सामने आने पर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि इन रूसी अंतरिक्षयात्रियों ने अपने देश के हमले के खिलाफ यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाई है और उसका समर्थन किया है।

बेलारूस के अस्पताल रूस के सैनिकों से भर गए: रिपोर्ट
बेलारूस के सोशल मीडिया चैनलों पर दावा किया गया कि यूक्रेन के हमलों में लगातार हताहत हो रहे रूस के जवानों को उनके देश के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। इसके कारण अस्पतालों में जगह नहीं बची है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि जंग में मारे जा रहे रूसी सैनिकों के शव ट्रेन में भरकर बेलारूस भेजे जा रहे हैं, ताकि मृतकों की संख्या कम दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.