रूस की यूनिवर्सिटी में फायरिंग:पर्म यूनिवर्सिटी में छात्र ने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं, 8 की मौत; जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे स्टूडेंट
मॉस्को. रशिया की पर्म यूनिवर्सिटी में सोमवार को फायरिंग हुई। इस घटना में 8 छात्रों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए। शूटर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
reports of another school shooting in Russia; this time at Perm State University. Russian agencies say there are casualties. pic.twitter.com/jkeyGDLO05
— Mike Eckel (@Mike_Eckel) September 20, 2021
हमलावर की पहचान तिमूर बेकमांसुरोव के तौर पर हुई है। हालांकि शूटिंग के पीछे क्या मकसद था, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फायरिंग के दौरान छात्र जान बचाने के लिए पहली मंजिल की खिड़कियों से कूद रहे हैं।
पर्म यूनिवर्सिटी मॉस्को से 1,300 किलोमीटर दूर स्थित है। रूस की जांच एजेंसियों ने इस अपराध को गंभीर बताया है। हमलावर पर्म यूनिवर्सिटी का ही छात्र है।
रूस में आमतौर पर हथियारों की खरीद-फरोख्त आसान नहीं है, लेकिन शिकार के शौकीन या स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने वाले लोग इसे खरीद सकते हैं।
📍🎦〰️🇷🇺 #PERM / Russia school #shooting ..
A gunman opened fire at the university in Perm,
Initial reports about at least four injured, The footage of a #shooter taken from university's building.pic.twitter.com/BwUaUg968D
— A Deniz Engelhardt (@EngelhardtDeniz) September 20, 2021
लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के सोशल मीडिया ने सोमवार की सुबह परिसर में मौजूद सभी लोगों को सचेत किया कि अगर संभव हो तो परिसर को छोड़ दें या खुद को एक कमरे में बंद लें। जांचकर्ताओं ने कहा कि गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में लोगों को खिड़की से कूदकर बाहर भागते हुए देखा जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के सोशल मीडिया ने सोमवार की सुबह परिसर में मौजूद सभी लोगों को सचेत किया कि अगर संभव हो तो परिसर को छोड़ दें या खुद को एक कमरे में बंद लें। जांचकर्ताओं ने कहा कि गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में लोगों को खिड़की से कूदकर बाहर भागते हुए देखा जा सकता है।
शूटर उसी यूनिवर्सिटी का छात्र है जहां हमला हुआ
यूनिवर्सिटी और पुलिस ने जानकारी दी कि शूटर को पकड़े जाने के बाद संकट समाप्त हो गया। कुछ रिपोर्ट्स में अपराधी के घायल होने और मौत के दावे भी किए गए। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि शूटर उसी यूनिवर्सिटी का छात्र है जहां हमला हुआ। दावा किया जा रहा है कि उसने सोशल मीडिया पर एक नोट छोड़ा था जिसमें उसने अपने उद्देश्यों के बारे में बताया था।