रश्मि सामंत ने दिया इस्तीफा:ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन की प्रेसिडेंट ने छोड़ा पद; नस्लवादी सोशल मीडिया पोस्ट करने का आरोप लगा था

रश्मि के कुछ पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इन पोस्ट को नस्लवादी और असंवेदनशील कहा गया था। विवादों से बचने के लिए उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है।

0 1,000,241

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स यूनियन की प्रेसिडेंट बनकर इतिहास रचने वाली भारतीय मूल की रश्मि सामंत ने इस्तीफा दे दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ टिप्पणियों से हुए विवादों को देखते हुए इस्तीफा दिया है। 13 फरवरी को प्रेसिडेंट चुनी गईं रश्मि ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला थीं। सामंत ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिनाक्रे कॉलेज से MSC कर रही हैं।

नस्लवादी और असंवेदनशील कहा गया
रश्मि के कुछ पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इन पोस्ट को नस्लवादी और असंवेदनशील कहा गया था। विवादों से बचने के लिए उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है।

रश्मि प्रेसिडेंट बनने वाली पहली भारतवंशी
पिछले हफ्ते यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन का चुनाव हुआ था। रश्मि ने 3,708 में से 1,966 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी। वे इस पद पर चुनी गई पहली भारतीय मूल की स्टूडेंट्स थीं। स्टूडेंट्स न्यूज पेपर ‘चेरवेल’ में प्रकाशित एक खुले पत्र में सामंत ने कहा, ‘मैं ईमानदारी से हर स्टूडेंट्स से माफी मांगती हूं, जो मेरे पोस्ट या कमेंट से आहत हुए हैं।’

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट्स यूनियन के लिए मेरे चुनाव के आसपास हुई हाल की घटनाओं के बाद मेरा इस भूमिका से हटना ही ठीक होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.