पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर फिर हमला:BLA के फिदायीन हमलावर ने चीनी इंजीनियरों के काफिले को ब्लास्ट से उड़ाया, CPEC के प्रोजेक्ट पर जा रहे थे चीन के कर्मचारी

0 1,000,131

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर दूसरी बार बड़ा हमला हुआ है। बलूचिस्तान के ग्वादर में चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीनी इंजिनियरों के काफिले पर शुक्रवार शाम फिदायीन हमला हुआ।

बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि, पाकिस्तान और चीन का मीडिया इसमें 3 लोगों की मौत का दावा कर रहा है। उनके मुताबिक इस फिदायीन हमले में 2 बच्चों और 1 चीनी नागरिक की मौत हुई है।

घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जा गया, जहां उनका इलाज चल रह है। पाकिस्तान में पिछले 40 दिनों के अंदर चीनी नागरिकों पर यह दूसरा बड़ा हमला है। हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है।

चीन ने कहा-आतंकियों पर एक्शन ले पाकिस्तान
चीन ने पाकिस्तान से हमले की जांच करने और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। चीन ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि आगे से इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए। पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने कहा कि वह ग्वादर बंदरगाह पर हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करता है।

इससे पहले भी पकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमला हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी। इसमें चीन के 9 इंजीनियर शामिल थे।
इससे पहले भी पकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमला हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी। इसमें चीन के 9 इंजीनियर शामिल थे।

बस हमले में मारे गए थे 12 लोग
पाकिस्तानी में पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान इलाके में बस में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई थी और कई चीनी नागरिक घायल हुए थे। मरने वालों में 9 चीनी इंजीनियर, पाकिस्तानी सुरक्षाबल के 2 सैनिक और 2 अन्य कर्मचारी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.