इमरान खान की फजीहत:सत्ता में तीन साल पूरे होने पर पोस्टर-ब्रॉशर छपवाए, इन सभी पर भारतीय लोगों के फोटो प्रिंट करवा दिए
दूसरी तरफ, कलई खुलने के बाद से इमरान और उनकी पार्टी के सभी जिम्मेदार नेताओं ने मीडिया से कन्नी काटना शुरू कर दिया है। इस बारे में अब तक PTI की तरफ से न तो कोई बयान जारी किया गया है और न ही कोई सफाई पेश की गई है।
दूसरी तरफ, कलई खुलने के बाद से इमरान और उनकी पार्टी के सभी जिम्मेदार नेताओं ने मीडिया से कन्नी काटना शुरू कर दिया है। इस बारे में अब तक PTI की तरफ से न तो कोई बयान जारी किया गया है और न ही कोई सफाई पेश की गई है।
Breaking news جعلساز عمران صاحب نے تین سال کی اپنی کارکردگی دکھانے کے لئے بھارتی ویب سائٹ کی تصویر یں استعمال کی ہیں۔ https://t.co/w5sjzYvTLAلنک سے عمران خان حکومت کی” کارکردگی“ رپورٹ کے ثبوت بمع تصویر دیکھے جاسکتے ہیں۔ #جعلساز_کے_تین_سال pic.twitter.com/ccQZUUPXxm
— Marriyum Aurangzeb (@Marriyum_A) August 26, 2021
पहले माजरा समझिए
18 अगस्त 2018 को इमरान प्रधानमंत्री बने थे। यानी उन्हें वजीर-ए-आजम के ओहदे पर तीन साल पूरे हो चुके हैं। सत्ता में तीन साल पूरे होने का जश्न मनाने और अगले चुनाव की तैयारियों के लिहाज से इस मौके को उनकी पार्टी PTI ने भुनाने का प्लान बनाया। पोस्टर, बैनर और ब्रॉशर प्रिंट कराए गए ताकि अवाम को बताया जा सके कि खान साहब की सरकार ने कितना विकास किया है।
खुद इमरान भी बुधवार को जनता के सामने आए। एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसमें इमरान ने अपनी सरकार की कई कामयाबियां गिना दीं। बताया कि माफिया और करप्शन के खिलाफ उन्होंने कितना काम किया है।
फिर पोल खुल गई
इमरान ने खुद इस प्रिंटिंग मटैरियल को लॉन्च किया। अगले दिन यानी गुरुवार को नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) की तेजतर्रार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मरियम औरंगजेब ने इमरान की पार्टी के किए-धरे पर पानी फेर दिया। सोशल मीडिया के जरिए मरियम ने बताया कि PTI ने जो पोस्टर, बैनर और ब्रॉशर जारी किए हैं, उनमें सभी तस्वीरें भारत के लोगों की हैं। इतना ही नहीं मरियम ने उस वेबसाइट (imagesbazaar.com) का नाम भी जारी कर दिया। मरियम ने सोशल मीडिया पर उर्दू में अपनी बात रखी।
मरियम के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने भी PTI पर तंज कसा। इसके चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा- यही सच्चाई है इस सरकार की। इमरान खान ने मुल्क को तबाह कर दिया है। इमरान खुद भी ये जानते हैं, लेकिन कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते।
मरियम ने कहा- सबूत सामने हैं
औरंगजेब ने सोशल मीडिया पर कहा- मुल्क में बेरोजगारी, महंगाई और बदअमनी किस कदर है कि सरकार को झूठ बोलने के लिए भारत की तस्वीरों का सहारा लेना पड़ता है। अब तो सबूत भी सामने आ गए हैं। पाकिस्तान में खुशहाली की तस्वीरें सरकार कैसे लाती? इस सरकार ने अगर कुछ किया होता तो भारतीयों की तस्वीरें क्यों इस्तेमाल की जातीं। ये चोरों की सरकार है जो चोरी करके काम चला रही है।