पाकिस्तान में सियासी घमासान LIVE:संसद की कार्यवाही स्थगित, अब 28 मार्च को पेश हो सकता है इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

0 1,000,150

पाकिस्तान की संसदीय कार्यवाही पहले दिन स्थगित हो गई है। नेशनल असेंबली में अब सोमवार यानी 28 मार्च को शाम 4 बजे बैठक शुरू होगी, जिसमें इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। दरअसल, सांसद ख्याल जमां के निधन के बाद ये सदन की पहली बैठक थी। पाकिस्तान की संसदीय परंपरा के मुताबिक, किसी सांसद का निधन होने पर सदन की पहली बैठक में केवल श्रद्धांजलि दी जाती है।

कब होगी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग?

  • पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के 3 दिन बाद और 7 दिन के अंदर वोटिंग कराना जरूरी है।
  • माना जा रहा है कि स्पीकर असद कैसर इमरान के इशारे पर वोटिंग टालना चाहते हैं, जबकि विपक्ष को जीत सामने नजर आ रही है, इसलिए वो इस पर जल्द से जल्द फैसला चाहता है।
  • पाकिस्तान की राजनीति से जुड़े बड़े अपडेट्स…

    • इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने बागी सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस नेता के नाम पर वोट हासिल किए, उसी की पीठ में छुरा घोंपना शर्म की बात है।
    • अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही इमरान सरकार के 24 सांसद बागी हो गए हैं। बिना किसी बाहरी मदद के इमरान की कुर्सी जाना लगभग तय है।
    • इमरान खान आज मसेहरा में एक पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे। सीनेटर फैसल जावेद खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी।
    • फवाद चौधरी का आरोप है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने अनुच्छेद 63-ए पर सुनवाई करने वाली बैंच के खिलाफ सोशल मीडिया कैम्पेन शुरू किया था।

    पाकिस्तान संसद का नंबर गेम…

    Imran Khan, 328 Newly-Elected Members Take Oath In Pakistan's Parliament

MQM-P ने इमरान का साथ छोड़ा, विपक्ष के साथ किया समझौता

पाकिस्तानी अखबार DAWN की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) के बीच गुरुवार को मीटिंग हुई। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में MQM पार्टी ने विपक्षी पार्टियों से समझौता कर लिया है।

इसका मतलब जहां पहले इस पार्टी के सांसद इमरान सरकार का समर्थन कर रहे थे, वहीं अब ये विपक्ष के साथ खड़े होकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट देंगे।

सभी सांसदों के वोट गिने जाएंगे
इमरान सरकार ने अनुच्छेद 63 के हवाले से पाक सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि बागी सांसदों का वोट न गिने जाए। इस पर पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने गुरुवार को कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान डाले गए वोटों की गिनती नहीं करना संविधान की अवमानना होगा। इसी के साथ अब यह तय हो गया है कि सभी सांसदों के वोट गिने जाएंगे।

​​​​​​​शेख रशीद का बागी नेताओं पर तंज…
अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के पहले इमरान सरकार के होम मिनिस्टर शेख रशीद का बड़ा बयान सामने आया है। गुरुवार को इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए रशीद ने पार्टी बदलने वाले बागी नेताओं से कहा कि ऐसा करके उनका कोई भला नहीं होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.