पाकिस्तान / नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर; बेटी को साथ रहने की मंजूरी, विदेश में इलाज पर संशय

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी मरियम को अस्पताल में उनके साथ रहने की मंजूरी मिल गई। गुरुवार को सरकार ने इससे इनकार कर दिया था। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि शरीफ को इलाज के लिए विदेश ले जाने की अनुमति मिलेगी या नहीं। हाईकोर्ट ने कहा- हम सभी बातों पर विचार कर रहे हैं। हर तथ्य और पक्ष पर विचार करेंगे। चौधरी शक्कर मिल घोटाले में नवाज को 7 साल की सजा सुनाई गई है।

0 998,209
  • पूर्व प्रधानमंत्री नवाज की पार्टी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सजा निलंबित करने की अपील की, फैसला सुरक्षित
  • बेटी मरियम खुद सजायाफ्ता, लेकिन पिता के साथ अस्पताल में रह सकेंगी
  • लाहौर हाईकोर्ट ने नवाज शरीफ की खराब सेहत को ध्यान में रखते हुए जमानत दी

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर है। उनकी सजा के निलंबन के लिए पार्टी पीएमएल-एन ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की गई। इस पर सुनवाई के दौरान सरकारी अस्पताल के निदेशक ने नवाज का हेल्थ अपडेट दिया। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की लाहौर हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनकी खराब सेहत के मद्देनजर चौधरी शुगर मिल मामले में जमानत दे दी है।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी मरियम को अस्पताल में उनके साथ रहने की मंजूरी मिल गई। गुरुवार को सरकार ने इससे इनकार कर दिया था। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि शरीफ को इलाज के लिए विदेश ले जाने की अनुमति मिलेगी या नहीं। हाईकोर्ट ने कहा- हम सभी बातों पर विचार कर रहे हैं। हर तथ्य और पक्ष पर विचार करेंगे। चौधरी शक्कर मिल घोटाले में नवाज को 7 साल की सजा सुनाई गई है।

तत्काल सुनवाई की मांग मंजूर
शुक्रवार को पाकिस्तान में छुट्टी थी, लेकिन नवाज की पार्टी की याचिका पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट की बेंच बैठी। पीएमएल-एन ने दो मांगें रखीं। पहली- गंभीर बीमारी के मद्देनजर पूर्व प्रधानमंत्री की सजा निलंबित की जाए। दूसरी- नवाज को इलाज के लिए विदेश ले जाने की मंजूरी मिले। एक अन्य मांग सरकार और स्थानीय अदालत से थी। इसमें कहा गया था कि बेटी मरियम को अस्पताल में नवाज के साथ रहने दिया जाए। मरियम खुद भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। सरकार ने गुरुवार को ये मंजूरी नहीं दी थी लेकिन शुक्रवार को इसकी इजाजत दे दी।

डॉक्टर से सवाल-जवाब
सर्विस अस्पताल में नवाज का इलाज चल रहा है। इसके निदेशक डॉक्टर सलीम चीमा खुद हाईकोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कुछ दस्तावेज पेश करते हुए बेंच से कहा कि नवाज की हालत बेहद गंभीर है। चीमा ने कहा, “नवाज को जितने प्लेटलेट्स चढ़ाए गए वो सभी बेकार हो रहे हैं। फिलहाल, इसकी वजह नहीं जानते। 9 डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रख रही है। पूर्व प्रधानमंत्री के कई जरूरी टेस्ट इसलिए नहीं किए जा सके हैं क्योंकि उनकी हालत बिगड़ती जा रही है।” हाईकोर्ट ने पूछा- क्या नवाज के जीवन पर खतरा है? इस पर डॉक्टर ने कहा- अगर उन्हें समय पर उचित उपचार नहीं दिया गया तो जान का जोखिम तय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.