दुबई में भारतीय ड्राइवर ने जीते 33 करोड़ रुपए:कहा- पहली बार खरीदी थी लॉटरी की टिकट, इनाम के जीरो ही नहीं गिन पाया
दुबई में एक भारतीय ड्राइवर ने 33 करोड़ रुपए (1.5 करोड़ दिरहम) की लॉटरी जीती है। लॉटरी जीतने के बाद तेलंगाना के अजय ओगुला ने कहा- मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने जैकपॉट जीत लिया है। पहले मुझे लगा कि मैंने 15 हजार दिरहम जीते हैं लेकिन फिर मैं इनाम के जीरो ही नहीं गिन पाया। मेरे घर वाले भी मेरी बात का विश्वास नहीं कर रहे हैं।
ज्वैलरी कंपनी में ड्राइवर हैं अजय
अजय तेलंगाना के एक गांव से चार साल पहले दुबई आए थे। फिलहाल वे एक ज्वैलरी कंपनी में ड्राइवर हैं और हर महीने 3,200 दिरहम (72 हजार रुपए) कमाते हैं। लॉटरी जीतने के बाद अजय इस पैसे से घर बनाने की योजना बना रहे हैं। वे खुद की कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरू करने के बारे में भी सोच रहे हैं। अपने सपनों को पूरा करने के अलावा वे जरूरतमंद लोगों की मदद भी करना चाहते हैं। वे कहते हैं कि मैं अपने गांव और आस-पास के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की मदद करूंगा।
दोस्त की जीत से मिली प्रेरणा
अजय ने ये लॉटरी अमीरात ड्रा टिकट में जीती। उन्होंने पहली बार लॉटरी की टिकट खरीदी थी। वे बताते हैं- हाल ही में मेरे एक दोस्त ने अमीरात ड्रा में 7,777 दिरहम जीते थे। उसकी जीत के बाद मैंने सोचा कि एक बार मुझे भी कोशिश करनी चाहिए। मेरे बॉस ने भी मुझे किस्मत आजमाने के लिए प्रेरित किया और मेरी मदद भी की। मैंने दो लॉटरी टिकट खरीदे थे। जब लकी ड्रा निकला तो उनकी टिकट से नंबर मैच हो गए और वे 33 करोड़ की लॉटरी जीत गए।