पाकिस्तान में ड्रामा खत्म, एक्शन शुरू:इमरान की पार्टी की सोशल मीडिया टीम के 8 मेंबर गिरफ्तार, सेना और SC के खिलाफ कैम्पेनिंग का आरोप

0 999,148

पाकिस्तान में नई सरकार आते ही पुरानी इमरान सरकार के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। सेना प्रमुख और सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाने के आरोप में इमरान की पार्टी PTI के 8 सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। फेडरल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (FIA) ने मंगलवार को पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से इनकी गिरफ्तारियां कीं।

नौ अप्रैल को देर रात इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और SC के जजों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा था।

FIA को मिली 50 लोगों की लिस्ट
FIA को सोशल मीडिया अभियान में शामिल 50 लोगों के नाम की एक लिस्ट मिली थी, जिनमें से फिलहाल 8 को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, इमरान सरकार गिरने के बाद जनरल बाजवा और सुप्रीम कोर्ट को अमेरिका के इशारे पर इमरान को हटाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। दोनों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हजारों ट्वीट और पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा और चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के खिलाफ कई ट्वीट शेयर किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा और चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के खिलाफ कई ट्वीट शेयर किए जा रहे हैं।

PTI गिरफ्तारी के खिलाफ दायर करेगी याचिका
PTI के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर इमरान के करीबी असद उमर ने कहा- हमारी पार्टी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, इसके खिलाफ याचिका तैयार हो गई है। इसे बुधवार को हाईकोर्ट में दाखिल किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को हुई पाकिस्तानी सेना के अफसरों की एक बैठक में उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान को लेकर एक्शन लेने पर चर्चा हुई थी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छिड़ी थी सोशल मीडिया पर मुहिम
अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और संसद भंग करने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने 7 अप्रैल को फैसला सुनाते हुए नेशनल असेंबली बहाल कर दी थी। साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था। इसके बाद SC के आदेश के तहत 9 अप्रैल को पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद देर रात वोटिंग हुई थी, जिसमें इमरान खान को हार का सामना करना पड़ा था। इमरान ने शुरुआत से ही अपनी सरकार गिराने के पीछे विदेशी साजिश होने की बात कही थी, जिसे सेना ने नकार दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.