ईरान का इजराइल पर 300 मिसाइलों और ड्रोन से हमला:इजराइली मिलिट्री बेस को नुकसान; बाइडेन बोले- जवाबी हमले में इजराइल का साथ नहीं देंगे

0 999,813

ईरान की सेना ने इजराइल पर करीब 200 ड्रोन और मिसाइल से अटैक शुरू कर दिया है। इजराइली सेना ने शनिवार देर रात इस हमले की जानकारी दी। अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन मार गिराए। वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइल के मिलिट्री बेस को नुकसान पहुंचा है। एक बच्ची भी घायल हुई है। इजराइली सेना ने कहा कि हमने ईरान में कुछ ड्रोन उड़ते देखे हैं, जिन्हें यहां पहुंचने में कुछ घंटों का वक्त लगेगा।

इजराइल पर ईरान के हमले के बाद मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया जा रहा है। - Dainik Bhaskar

इजराइली चैनल 12 ने बताया कि ईरान ने ड्रोन हमला शुरू कर दिया है। कुछ ड्रोन्स को सीरिया और जॉर्डन में मार गिराया गया है।

दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।

काउंटर अटैक में इजराइल का साथ नहीं देगा अमेरिका

CNN के मुताबिक, नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए बाइडेन ने कहा है कि अगर इजराइल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की तो अमेरिका इसमें उनका साथ नहीं देगा। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने कहा है कि इजराइल ने अगर ईरान पर हमला किया तो अमेरिका इसका विरोध करेगा।

नेतन्याहू बोले- हमने ईरानी हमलों को रोका, साथ मिलकर जीतेंगे

इजराइल पर ईरान के हमले के बाद PM नेतन्याहू का पहला बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इजराइली PM ने लिखा, “हमने ईरानी ड्रोन्स-मिसाइलों को रोक दिया। हमलों को ब्लॉक कर दिया। हम साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे।”

चीन बोला- दोनों पक्ष शांति से काम लें, गाजा में सीजफायर हो

ईरान के हमले पर चीन का भी बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने तनाव बढ़ने पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “गाजा में जंग आगे बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए तुरंत सीजफायर की जरूरतहै। दोनों पक्षों को शांति से काम लेना चाहिए जिससे टकराव को रोका जा सके।”

अमेरिका ने 70 ड्रोन्स और 3 बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्ट कीं

इजराइल पर हमले के वक्त अमेरिका ने ईरान के 70 ड्रोन्स और 3 बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया। CNN ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वॉरशिप ने मे भूमध्य सागर (मेडिटेरनियन सी) के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक दिया। इसके अलावा अमेरिका के फाइटर जेट भी ईरानी हमले को रोकते दिखे। CNN के मुताबिक, भूमध्य सागर में अमेरिकी नेवी के 2 वॉरशिप तैनात हैं।

G7 देशों के साथ बैठक करेंगे बाइडेन

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बाइडेन आज G7 लीडर्स के साथ बैठक करेंगे। इसमें ईरान के हमलों के खिलाफ डिप्लोमैटिक प्रतिक्रिया पर चर्चा की जाएगी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चिंता जताई है कि इजराइली PM नेतन्याहू अमेरिका को बड़े संघर्ष में खींच रहे हैं। NBC न्यूज से बात करते हुए अमेरिका के तीन सीनियर अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इजराइल जल्दबाजी में कार्रवाई कर सकता है। अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि इजराइल ने गाजा में जिस तरह एक्शन लिया उसे देखते हुए व्हाइट हाउस इजराइल के अगले कदम को लेकर चिंतित है।

ईरान ने भारत आ रहे जहाज पर कब्जा किया था, इस पर 17 भारतीय मौजूद

ईरान ने शनिवार (13 अप्रैल) को ओमान की खाड़ी में मौजूद स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में इजराइल से जुड़े एक जहाज पर कब्जा कर लिया था। ईरानी कमांडोज हेलिकॉप्टर से जहाज पर उतरे थे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह जहाज भारत आ रहा था और इस पर भारत के 17 नागरिक सवार थे।

कब्जे में लिए गए जहाज पर पुर्तगाल का झंडा लगा था। ये जहाज लंदन बेस्ड जोडिएक मैरिटाइम कंपनी का है। इस कंपनी में इजराइली अरबपति इयाल ओफेर की भी हिस्सेदारी है। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था की जहाज का क्रू फिलीपींस का है।

सूत्रों ने बताया था कि भारत इस घटना को लेकर डिप्लोमैटिक चैनल्स के जरिए ईरान के संपर्क में हैं। सिक्योरिटी सिचुएशन को देखते हुए भारतीयों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है।

भारत बोला- तनाव खत्म कर शांति से निकालें मसले का हल

इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा, “ईरान-इजराइल के बीच बढ़ता विवाद क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। हम तुरंत तनाव खत्म करने और हिंसा को रोकने की अपील करते हैं। दोनों देशों को कूटनीति से विवाद सुलझाना चाहिए।”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं। दोनों देशों में मौजूद हमारी एंबेसी वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से संपर्क में हैं। क्षेत्र में शांति बनाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी है।

ईरान-इजराइल के साथ भारत का 1.1 लाख करोड़ का कारोबार

दोनों देशों से भारत का बीते साल करीब 1.1 लाख करोड़ का कारोबार हुआ था। इनमें से ईरान के साथ 20,800 करोड़ का कारोबार शामिल है। भारत चाय, कॉफी और चीनी ईरान भेजता है।

इन्हें मिलाकर पिछले साल ईरान को करीब 15,300 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया। वहीं ईरान से भारत ने पेट्रोलियम कोक, नट्स और एसाइक्लिक एल्कोहल समेत अन्य चीजों का 5500 करोड़ रुपए का सामान इम्पोर्ट किया।

ईरान के चाबहार पोर्ट और इससे लगे चाबहार स्पेशल इंडस्ट्रियल जोन में भी भारत साझेदार है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2023 में इजराइल के साथ भारत ने करीब 89 हजार करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

इसमें करीब 70 हजार करोड़ का निर्यात शामिल है। इसके अलावा दोनों देशों में भारतीय बड़ी संख्या में रहते हैं। ईरान में लगभग 4000 भारतीय रहते हैं। वहीं, इजराइल में 18500 प्रवासी भारतीय रहते हैं। संघर्ष की स्थिति में इन्हें निकालने की तैयारी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.