US Presidential Election Results 2020 : बिडेन 14 इलेक्टोरल मतों से आगे, मुस्लिमों ने दिया साथ, बोले ट्रंप- हम जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

2020 Election Results US Live Updates अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। अमेरिका के लोगों ने तीन नवंबर को मतदान किया है और मतदान खत्म होते ही गिनती शुरू हो गई है. अभी इलेक्टोरल वोट के नतीजे आने शुरू हुए हैं और जो बाइडेन-डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर चल रही है.

0 999,149

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग खत्‍म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है। इस बार चुनाव में लोगों ने जमकर मतदान किया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन (Joe Biden) के कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।इस बीच नतीजों को लेकर हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता बंदोबस्‍त किए गए हैं। व्हाइट हाउस समेत प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अब तक की गिनती में बाइडेन को 227, जबकि ट्रम्प को 213 इलेक्टर्स वोट मिल चुके हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स चाहिए, लेकिन इस बार मामला फंसता दिख रहा है। इसकी दो वजह हैं। पहली वजह- अभी बड़ी तादाद में बैलट की गिनती होना बाकी है। दूसरी वजह- ट्रम्प जीत का एकतरफा ऐलान कर चुके हैं। उनका कहना है कि चूंकि हम जीत गए हैं, तो अब सारी वोटिंग रुक जानी चाहिए। इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा? इस सवाल के जवाब का इंतजार हर कोई कर रहा है, ना सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया की नजरें भी इस ओर हैं. लेकिन अभी तक जो संकेत मिल रहे हैं उससे साफ हो गया है कि अमेरिका में चुनावी नतीजे इतने आसानी से घोषित होने नहीं जा रहे हैं. जिसकी उम्मीद पहले से ही थी. शुरुआती रुझानों में जो बाइडेन आगे चल रहे हैं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने कह दिया है कि वो चुनाव जीत चुके हैं.

ऐसे में अब ये लड़ाई अदालत और सीनेट के हवाले होती दिख रही है. क्योंकि अगर किसी भी उम्मीदवार ने मौजूदा नतीजों को नहीं माना, तो अमेरिकी इतिहास में ऐसी परिस्थिति खड़ी हो सकती है जो अभी तक सामने नहीं आई है.

अभी क्या है अमेरिका की स्थिति?
आपको बता दें कि अमेरिका के लोगों ने तीन नवंबर को मतदान किया है और मतदान खत्म होते ही गिनती शुरू हो गई है. मौजूदा डाटा के मुताबिक, जो बाइडेन करीब 238 इलेक्टोरल वोट पा चुके हैं जबकि डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 213 वोट ही मिल पाए हैं. लेकिन, अभी ये सिर्फ शुरुआती आंकड़ा है और अंतिम आंकड़ा इससे काफी अलग हो सकते हैं. जीत का जादुई आंकड़ा 270 है.

1. इस बार चुनाव नतीजों में इतनी देरी क्यों?
दरअसल, अमेरिकी चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दस करोड़ के करीब वोट सिर्फ मेल-इन के जरिए डाले गए हो. यानी इलेक्शन डे से पहले ही दस करोड़ लोगों ने मतदान कर दिया. जबकि इस बार के चुनाव के लिए कुल 16 करोड़ वोटरों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया था, ऐसे में आधे से अधिक वोट मेल के जरिए ही डाले गए हैं.

अब अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो कुछ राज्यों ने अभी सिर्फ उन वोटों को ही गिना है जो 3 नवंबर को डाले गए हैं. यानी राज्यों ने अभी मेल-इन वोटों को नहीं खोला है. हालांकि, जो छोटे राज्य हैं वहां दोनों वोटों की गिनती हो रही है. यही कारण है कि मौजूदा नतीजों को कोई अंतिम नहीं मान रहा है और मेल-इन वोटरों को गिने जाने तक इंतजार करना पड़ रहा है. मेल-इन वोटों की पूरी काउंटिंग होने में कई दिनों का वक्त लग सकता है.

2. अदालती लड़ाई की ओर बढ़ा अमेरिका चुनाव?
सिर्फ वोटों की गिनती ही नहीं बल्कि नतीजों को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि कुछ राज्यों में वोटों की गिनती गलत हो रही है, ऐसे में वो सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं. यानी कुछ राज्यों के नतीजों को लेकर अदालती लड़ाई शुरू हो सकती है, जवाब में जो बाइडेन की टीम ने कह दिया है कि उनकी लीगल टीम तैयार है और अदालती लड़ाई मंजूर है. अगर ऐसा होता है तो नतीजों के लिए काफी दिनों की सुनवाई हो सकती है.

3. अगर टाई हो गया अमेरिकी चुनाव तो ?
अभी के रुझानों में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला कांटे का चल रहा है. ऐसे में ये भी अंदेशा है कि अंत में मुकाबला टाई हो सकता है क्योंकि अब दोनों ही पार्टियां कुछ राज्यों में लीड कर रही हैं. अगर इलेक्टोरल वोट 269-269 पर जाकर रुकते हैं तो फिर हर किसी की नज़रें अमेरिकी सीनेट पर टिकी रहेंगी.

हाउस ऑफ रिप्रेंजटेटिव सबसे पहले उपराष्ट्रपति पद का चुनाव करेगा, फिर वोटिंग के जरिए पूरी सीनेट अंत में राष्ट्रपति को चुनेगी. लेकिन इस प्रक्रिया में वक्त लग सकता है और पूरे नतीजे आने में दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

बता दें कि अमेरिका में लोगों की वोटिंग के बाद जो इलेक्टर्स चुने जाते हैं, वो ही राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं. 14 दिसंबर को अमेरिकी सीनेट में वोटिंग होगी, जहां 538 इलेक्टर्स नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे. इनमें बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा चाहिए.

सबसे अहम स्विंग स्टेट फ्लोरिडा में ट्रम्प की जीत
इस बार बड़ी बात यह रही कि ट्रम्प 29 इलेक्टर्स वाले सबसे अहम स्विंग स्टेट फ्लोरिडा में जीत बरकरार रखने में कामयाब रहे। कहा जाता है कि इस स्विंग स्टेट में जो जीतता है, वही व्हाइट हाउस पहुंचता है। 100 साल का इतिहास यही कहता है। NBC का एग्जिट पोल बताता है कि फ्लोरिडा में रहने वाले लैटिन अमेरिकी वोटर्स ने ट्रम्प का साथ दिया। क्यूबा मूल के 55%, प्यूर्टोरिको के 30% और 48% अन्य लैटिन अमेरिकी मूल के वोटर्स ट्रम्प के साथ थे। इसी वजह से उन्हें यहां अब तक कुल 51.6% वोट मिले।

 

काउंटिंग पर अपडेट्स

  • न्यू जर्सी में 14 इलेक्टोरल वोट्स हैं। यहां 1 लाख से ज्यादा गुजराती वोटर्स हैं। यहां ट्रम्प हार गए हैं।22 राज्यों में ट्रम्प को जीत मिलती दिख रही है, 5 में वे लीड लिए हुए हैं।
  • वहीं, कैलिफोर्निया (55 इलेक्टर्स) समेत 11 राज्यों में बाइडेन की जीत तय है, 3 में वे आगे चल रहे हैं।
  • सीनेट में अब तक डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स ने 47-47 सीटें जीतीं। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेट्स 189 और रिपब्लिकन्स ने 181 सीटें जीत चुके हैं।

बिडेन 14 इलेक्टोरल मतों से आगे, मुस्लिमों ने दिया साथ 

जो बिडेन 14 इलेक्टोरल मतों से आगे चल रहे हैं। अमेरिका की एक संस्था मुस्लिम सिविल लिबर्टी एंड एडवोकेसी आर्गनाइजेशन के सर्वे में कहा गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में 69 फीसद मुस्लिम वोटरों ने जो बाइडन को वोट किया जबकि केवल 17 फीसद ने ही ट्रंप को वोट दिए। करीब दस लाख से ज्यादा मुस्लिम-अमेरिकन वोटरों ने इस बार मतदान किया है। मुस्लिमों की आबादी यहां पर लगभग 35 लाख है।

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वोटों की गिनती में फ्रॉड हो रहा है। हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि मतदान रुके। जहां तक मेरा सवाल है, हम पहले ही जीत चुके हैं।

ट्रम्प-बाइडेन के दावे

इस बीच बाइडेन ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जहां अभी हम खड़े हैं, उससे काफी खुश हूं। विस्कॉन्सिन और मिशिगन से मिल रही खबरें अच्छा फील करा रही हैं। जब तक हर बैलट की गिनती नहीं हो जाती, तब तक चुनाव खत्म नहीं होगा।

वहीं ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘हम ऊंचाई पर जा रहे हैं, लेकिन वे (डेमोक्रेट्स) जनमत पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा किसी हालत में नहीं होने देंगे। एक बार जब मतदान खत्म हो गया तो कोई वोट नहीं डाल सकता।’ ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे भी लोगों को संबोधित करेंगे।

बाइडेन के बाद ट्रम्प ने भी आधी रात को लोगों को संबोधित किया। कहा- इसके पहले मैंने किसी मामले पर इतनी जल्दी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। हमने हर मामले में जीत दर्ज की है। इसके बाद अचानक सब बंद हो गया। (ये नहीं बताया कि वे किस चीज को बंद करने की बात कर रहे हैं।) फ्लोरिडा और नॉर्थ कैरोलिना में हमें जबर्दस्त जीत मिली। शानदार समर्थन के लिए मैं अमेरिकी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।

‘कुछ दुखी लोग नतीजों को खारिज करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनका साथ नहीं दे सकते। जो नतीजे आए हैं, वे बेहतरीन हैं। रात में काउंटिंग कराने का क्या तुक है। इसको लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। मेरे हिसाब से तो हम चुनाव जीत चुके हैं।’

जीता का पूरा भरोसा: ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं। हम जैसी उम्मीद कर रहे हैं, जीत वैसी ही होगी। हमने टेक्सास, नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में जीत दर्ज की है। हमें जीता का पूरा भरोसा है।

इलेक्टोरल वोटिंग में ट्रंप से आगे निकले बिडेन

रॉयटर के मुताबिक, डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकल गए हैं। जो बिडेन को 220 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप को 213 वोट।

बिडेन से आगे निकले ट्रंप

फ्लोरिडा और टेक्सास में जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन से आगे निकल गए हैं। रॉयटर के मुताबिक, ट्रंप को 213 और बिडेन को 210 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।

ट्रंप को ट्विटर का झटका

इस बीच ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर भ्रामक होने वाला टैग लगा दिया है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘हम बड़ी जीत की ओर हैं, लेकिन वो चुनाव में धांधली करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाला जा सकता।’

अमेरिकी लोगों की जीत

जो बिडेन ने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता था कि नतीजों में वक्त लगेगा। जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे। अंत में अमेरिकी लोगों की जीत होगी, जिन लोगों ने बाहर निकलकर वोट दिया उनका शुक्रिया।

ट्रंप को अबतक 145 इलेक्ट्रोरल वोट

डोनाल्ड ट्रंप को अबतक 145 इलेक्ट्रोरल वोट मिले हैं। ट्रंप अभी तक अलबामा (9), अरकंसास (6), इंडियाना (11), कंसास (6), केंटकी (8), लुइसियाना (8), मिसिसिपी (6), मिसौरी (10), नेब्रास्का (5), नॉर्थ डकोटा (3), ओक्लाहोमा (7), दक्षिण कैरोलिना (9), दक्षिण डकोटा (3), टेनेसी (11), यूटा (6), वेस्ट वर्जीनिया (5) और व्योमिंग (3) में जीत हासिल कर चुके हैं।

17 राज्यों में बिडेन की जीत

जो बिडेन ने कैलिफोर्निया में बड़ी जीत दर्ज की है, जहां 55 इलेक्ट्रोलर वोट हैं। कोलोराडो (9), कनेक्टिकट (7), डेलावेयर (3), कोलंबिया जिला (3), इलिनोइस (20), मैरीलैंड (10), मैसाचुसेट्स (11), न्यू हैम्पशायर (4), न्यू जर्सी (14), न्यू मैक्सिको (5), न्यूयॉर्क (29), ओरेगन (7), रोड आइलैंड (4), वरमोंट (3), वर्जीनिया (13), वाशिंगटन (12) में भी बिडेन की जीत हुई है।

कैलिफोर्निया में बिडेन की बड़ी जीत

राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने 55 इलेक्टोरल वोट वाले कैलिफोर्निया में बड़ी जीत दर्ज की है। जिसके बाद बिडेन को मिले इलेक्टोरल वोट की संख्या 209 हो गई है, जबकि ट्रंप इस समय 112 इलेक्टोरल वोट हैं।

270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत

अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए दोनों प्रत्याशियों में से किसी एक को 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से 270 में जीत हासिल करनी होगी। इस बार वोटिंग वाले दिन से पहले ही लाखों लोग मेल या बैलट के जरिए वोट कर चुके हैं। बैलट के जरिए अब तक 9 करोड़ 30 लाख से अधिक लोग वोट कर चुके हैं।

ट्रंप ने कहा थैंक्यू

अमेरिका में जारी वोटों की गिनती के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद दिया है। ट्रंप ने लिखा, ‘हम पूरे देश में अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं, थैंक्यू।’

ट्रंप से आगे निकले बिडेन

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन से पीछे चल रहे हैं। बिडेन के खाते में 131 और डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 92 इलेक्टोरल वोट हैं। अमेरिकी चुनावों में जीत के लिए एक 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत होती है।

न्यूयॉर्क में बिडेन की जीत

अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड और वर्मोन के अलावा न्यूयॉर्क में जीत हासिल की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेनेसी, वेस्ट वर्जीनिया, ओक्लाहोमा, केंटकी और इंडियाना के अलावा अरकंसास में जीत दर्ज की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.