कोरोनावायरस / केरल में 153 नए संदिग्ध मरीज मिले; चीन में अब तक 563 की मौत, 28 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि

चीनी कंपनी का डाटा लीक, कोरोना वायरस से अब तक हुईं 24 हजार मौत!, राज्यसभा में केवीपी रामचंद्र राव ने गुरुवार को कहा- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मिर्च की कीमतें बढ़ीं। आंध्र प्रदेश में गुंटूर 5,000 टन तेजस किस्म की मिर्च के साथ सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। इसका 60% सालाना चीन द्वारा आयात किया जाता है। अभी चीन ने मिर्च के आयात को रोक दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा- चीन से आने वाले 136 में से 133 नागरिक स्वस्थ हैं। अन्य तीन युवक राज्य के अलग-अलग जिलों में भर्ती हैं। इनमें दो के रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि एक की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।

0 999,047
  • थाईलैंड में कोरोनावायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति पूरी तरह ठीक, अस्पताल से छुट्टी मिली
  • चीन से अब तक केरल में 2528 लोग आए, राज्य में 2435 की घरों में और 93 की अस्पतालों में निगरानी

बीजिंग/नई दिल्ली. केरल में बुधवार को कोरोनावायरस के 153 संदिग्ध मामले सामने आए। इनमें 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुनियाभर में 565 लोगों की मौत हो चुकी है। 28292 मामले सामने आ चुके हैं। चीन में 563 और हॉन्गकॉन्ग-फिलीपींस में भी 1-1 युवक की मौत हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को कहा- हुबेई प्रांत में बुधवार को 70 लोगों की मौत दर्ज की गई। देशभर में 28035 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, थाईलैंड में कोरोनावायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति पूरी तरह ठीक हो गया है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

चीन के विदेश मंत्रालय के अनुसार, 21 देशों से बीजिंग को महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए डोनेशन मिला है। वुहान प्रांत में 11 प्रमुख स्थानों को अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है। इनमें स्पोर्ट्स सेंटर, जिम और एग्जिबिशन सेंटर भी शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि इससे 10,000 बिस्तरों की व्यवस्था हो गई है। वुहान में स्थिति इतनी गंभीर है कि 30 घंटे पहले जन्मे बच्चे को भी वायरस ने चपेट में लिया है। इससे पहले बच्चे की मां भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई थी।

 

भारत में कोरोनावायरस के मामले:

  • राज्यसभा में केवीपी रामचंद्र राव ने गुरुवार को कहा- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मिर्च की कीमतें बढ़ीं। आंध्र प्रदेश में गुंटूर 5,000 टन तेजस किस्म की मिर्च के साथ सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। इसका 60% सालाना चीन द्वारा आयात किया जाता है। अभी चीन ने मिर्च के आयात को रोक दिया है।
  • हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा- चीन से आने वाले 136 में से 133 नागरिक स्वस्थ हैं। अन्य तीन युवक राज्य के अलग-अलग जिलों में भर्ती हैं। इनमें दो के रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि एक की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।
  • कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, चीन से आने वाले 87 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें 83 लोगों को घर में ही निगरानी में रखा गया है। 74 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजी गई थी, जिसमें 52 की रिपोर्ट निगेटिव है।
  • केरल देश का पहला राज्य जहां कोरोनावायरस को राज्य आपदा घोषित किया गया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बुधवार को कहा- राज्य में अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं। चीन से अब तक राज्य में 2528 लोग पहुंचे हैं। इनमें से 2435 लोगों की घरों में और 93 की अस्पतालों में निगरानी की जा रही है। बुधवार को राज्य में 153 नए संदिग्ध मामले दर्ज किए गए और 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में 5 और संदिग्ध मरीज बुधवार को भर्ती हुए। इनमें एक महिला भी शामिल है। अस्पताल में भर्ती संदिग्ध मरीजों की संख्या अब 12 हो गई है। जांच के लिए सभी मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। निगरानी के लिए उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
  • सूरत के हीरा उद्योग को 2 महीने में 8,000 करोड़ रु. का नुकसान हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि डायमंड इंडस्ट्री के लिए हॉन्गकॉन्ग बड़ा केंद्र है, पर वहां इमरजेंसी है। इससे बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

डब्ल्यूएचओ ने 4792 करोड़ रुपए के दान की अपील की

वायरस से लड़ने के लिए डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर से 4792 करोड़ रु. दान देने की अपील की। इस राशि का इस्तेमाल प्रभावित देशों में होगा। उधर हॉन्गकॉन्ग की प्रमुख एयरलाइंस कंपनी कैथे पैसिफिक ने 27 हजार कर्मचारियों को तीन हफ्ते का अवैतनिक अवकाश लेने के लिए कहा है। दुनिया के 47 देशों ने चीन के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।

कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं

दुनियाभर में कोरोनावायरस फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य संगठन वैश्विक महामारी को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। फिलहाल कोरोनावायरस का इलाज मौजूद नहीं है। कुछ स्वास्थ्य संगठन इसकी खोज में लगे हैं। एचआईवी और अन्य एंटीवायरल दवाओं के मिश्रण के साथ कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने हाल में चीन की यात्रा करने वाले अन्य देश के यात्रियों के अपने यहां आने पर रोक लगाई थी। वियतनाम ने भी चीन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है।

25 से ज्यादा देशों में संक्रमण

कोरोनावायरस से जापान में 45, सिंगापुर में 28, थाईलैंड में 25, दक्षिण कोरिया में 23, हॉन्गकॉन्ग में 21, ऑस्ट्रेलिया में 14, जर्मनी, अमेरिका और मलेशिया में 12-12, ताइवान में 11, वियतनाम और मकाऊ में 10-10, फ्रांस में 6, कनाडा और यूएई में 5-5, भारत में 3, इटली, रूस, फिलीपींस, यूके में 2-2, नेपाल, कंबोडिया, ब्लेजियम, स्पेन, फिनलैंड, स्वीडन, श्रीलंका में 1-1 युवक संक्रमित हैं।

कोरोनावायरस से 1230 लोग रिकवर हुए
चीन में अब तक 1230 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त हुए हैं। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 671 लोग रिकवर हुए। थाईलैंड में 5, जापान में 1, वियतनाम में 1 युवक ठीक हो चुके हैं।


चीनी कंपनी का डाटा लीक, कोरोना वायरस से अब तक हुईं 24 हजार मौत!

  • सोशल मीडिया (social media) पर वायरल इस डाटा को देखने के बाद चीन कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की गंभीरता को सरकार छुपाने का काम कर रही है.

बीजिंग. चीन के जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. चीन की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेनसेंट का एक डाटा लीक हुआ है, जिसमें कोरोना वायरस से मौत के जो आंकड़े दिए गए हैं वह काफी चौंकाने वाले हैं. टेनसेंट के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उधर चीन सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से अब तक 563 लोगों की मौत हुई है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस डाटा के वायरल होने के बाद कंपनी को अपने आंकड़ों में फेरबदल करना पड़ा है. हालांकि कंपनी ने जो आंकड़े बदले हैं वो चीन की सरकार के आंकड़ों से मेल नहीं खाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस डाटा को देखने के बाद चीन कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस की गंभीरता को सरकार छुपाने का काम कर रही है.
चीनी कंपनी का डाटा लीक, कोरोना वायरस से अब तक हुईं 24 हजार मौत!
ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कई देशों में फैली चीनी कंपनी टेनसेंट का एक डाटा गलती से लीक हो गया. इसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस से चीन में अब तक 154,023 लोग प्रभ‍ावित हैं और 24,589 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद कंपनी ने अपनी गलती का अहसास हुआ और कंपनी ने डाटा को हटा लिया. कंपनी के नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक 14,446 लोग पीड़‍ित हैं और कुल 304 लोगों की मौत हुई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस डाटा को लेकर यूजर्स के बीच मतभेद साफ दिखाई देते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कोडिंग में गड़बड़ी की वजह से टेनसेंट का यह असली डाटा ऑनलाइन लीक हो गया. कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि कंपनी के किसी कर्मचारी ने जानबूझकर असली डाटा लीक किया है ताकि दुनिया को कोरोना वायरस की वास्तविक स्थिति का सही पता लग सके.

मरने वालों की संख्या बढ़कर 563
चीन ने बुधवार को दावा किया कि पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस के नए संदिग्ध मामलों की संख्या घटी है. इससे उम्मीदें जगी हैं कि कारगर उपायों की बदौलत इसके प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. वहीं, देश में मृतकों की संख्या करीब 563 हो गई है. मृतकों की संख्या बढ़ने के बीच हांगकांग ने कहा कि चीन से आने वाले सभी लोगों को शनिवार से दो सप्ताह तक परिवार से अलग निगरानी में रहना होगा.

चीन से कोरोना वायरस दूसरे देशों में भी फैल चुका है. जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित 34, थाईलैंड में 25, सिंगापुर में 24, दक्षिण कोरिया में 19, ऑस्ट्रेलिया में 14, जर्मनी में 12, अमेरिका में 11, ताइवान में 11, मलेशिया में 10, वियतनाम में 10, फ्रांस में 6, संयुक्त अरब अमीरात में 5, कनाडा में 4, भारत में 3, फिलीपीन में 3 (एक मौत सहित), रूस में 2, इटली में 2, ब्रिटेन में 2, बेल्जियम में 2, नेपाल में 1, श्रीलंका में 1 और फिनलैंड में 1 मामले सामने आए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.