कोरोनावायरस / दिल्ली के आईटीबीपी सेंटर में रखे गए सभी 406 लोग स्वस्थ, चीन में एक दिन में 118 लोगों की मौत
भारत में कोरोनावायरस का एक भी मामला नहीं, केरल के तीनों संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली चीन में कोरोनावायरस से अब तक 2236 लोगों की मौत, 75 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई
बीजिंग/नई दिल्ली. दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी ऑब्जर्वेशन सेंटर में रखे गए सभी 406 भारतीयों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1 और 2 फरवरी को वुहान से लौटने के बाद सभी को यहां निगरानी में रखा गया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारत अब पूरी तरह कोरोनावायरस से संक्रमण मुक्त हो गया है। केरल के संक्रमित तीनों छात्र की स्थिति बेहतर है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उधर, चीन में नोवेल कोरोनावायरस (कोविड-19) से गुरुवार को 118 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक मरने वालों की संख्या 2236 हो गई है। 75,465 संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ईरान ने कहा- कोरोना वायरस के 13 मामलों में से 2 मौतें हो गईं।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि लाखों लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कुल 2,654 लोगों के नमूने संदेह के आधार पर जांच के लिए भेजे गए। इनमें केवल तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। चीन के वुहान से 1 और 2 फरवरी को एयर इंडिया के विमान से साल मालदीव के नागरिकों समेत 647 लोगों को निकाला गया था। सभी को दिल्ली के आईटीबीपी और मानेसर के सैन्य केंद्र में निगरानी के लिए रखा गया था।
सोमवार को लगभग 200 मरीजों को घर जाने की अनुमति मिली
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को आईटीबीपी सेंटर में वुहान से लौटे भारतीयों से मुलाकात की थी। 406 में से लगभग 200 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सोमवार को उन्हें घर भेज दिया गया था। वहीं, मानेसर के 252 रिपोर्टों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
Coronavirus widens Hong Kong anger at government, China https://t.co/w0bKAYj2ud by @sarah_wu_ Follow our liveblog for the latest developments around the new #coronavirus outbreak: https://t.co/XUdv3mFGI4 pic.twitter.com/vcffS1ZNDE
— Reuters (@Reuters) February 21, 2020
जापानी शिप पर संक्रमित 8 भारतीयों की स्थिति बेहतर
भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा- जापान के शिप पर संक्रमित 8 भारतीय की स्थिति बेहतर हो रही है। गुरुवार से किसी भी अन्य युवकों के संक्रमित होने की रिपोर्ट नहीं मिली है। भारतीयों को वहां से निकालने के लिए जापान के अधिकारियों और शिप के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबकि, शिप पर 634 लोग संक्रमित हैं।
- चीनी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया- वुहान के एक अस्पताल के 29 साल के डॉक्टर पेंग यिनहुआ की मौत हो गई।
- चीन के हेल्थ कमीशन के मुताबिक, गुरुवार को 1614 नए संदिग्ध मामलों की पहचान हुई। जबकि 5206 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में 115 मौत हुई। झेजियांग, चॉन्गकिंग और युन्नान में 1-1 मौत हुई है।
- हेल्थ कमीशन ने शुक्रवार को बताया- गुरुवार तक कोरोनावायरस से प्रभावित 18,264 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। हुबेई में 411 नए मामले सामने आए। प्रांत में अब तक 62442 मामलों की पुष्टि हुई, जिसमें राजधानी वुहान में 45346 मामले मिले।
- दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को 52 नए मामले सामने आए। देश में अब तक 156 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
बीजिंग में एक दिन में 36 नए मामले
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग में अचानक संक्रमण में वृद्धि देखी गई। यहां के फुक्सिंग अस्पताल में गुरुवार को कोरोनावायरस के 36 मामले देखे गए। रिपोर्ट में कहा गया कि जिचेंग जिले के फॉक्सिंग अस्पताल में आठ मेडिकल स्टाफ, नौ सफाई कर्मचारी और 19 मरीजों में संक्रमण पाया गया है।
Corona: क्या चीन भारतीयों को एयरलिफ्ट करने की इजाजत देने में कर रहा है देरी?
चीन में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. इस बीच कई भारतीय अब भी वुहान में फंसे हुए हैं. उन्हें वापस भारत लाने के लिए वायुसेना का एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर को गुरुवार को वुहान जाना था. भारतीय वायुसेना के बेड़े में यह सबसे बड़ा मिलिट्री एयरक्राफ्ट है और यह भारी मात्रा में राहत सामग्री और दल को खराब मौसम में कहीं भी ले जा सकता है. वायुसेना का यह एयरक्राफ्ट अब तक नहीं जा सका है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या चीन इजाजत नहीं दे रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन ने शुक्रवार को इस बात से इनकार किया है कि वह भारत के एयरक्राफ्ट को वुहान में प्रवेश की इजाजत नहीं दे रहा है. चीन का कहना है कि दोनों देशों के संबंधित विभाग एक दूसरे के संपर्क में हैं. जल्द ही एयरलिफ्ट और मेडिकल सामग्री भेजने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. बता दें कि चीन में भारतीय एंबेसी उन लोगों के संपर्क में है.चीन में अब भी कई देशों के लोग फंसे हुए हैं. हालांकि लगातार कई देश अपने नागरिकों को वहां से एयरलिफ्ट कर वापस ला रहा है. अमेरिका भी चीन के वुहान से अपने 300 नागरिकों को एयरलिफ्ट कर निकाल चुका है.
भारत 647 लोगों को पहले ही कर चुका है एयरलिफ्ट
गौरतलब है कि भारत पहले ही एयर इंडिया के दो विशेष विमान से वुहान में फंसे 647 भारतीयों को वापस ला चुका है. भारत पहुंचने के बाद उनमें से कुछ भारतीयों को कई दिनों तक अलग सैन्य अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया था. भारत ने अपने नागरिकों के अलावा 7 मालदीव के नागरिकों को भी अपने विमान से भारत लाया था. उन्हें भी अस्पताल में निगरानी में रखने के बाद मालदीव भेज दिया गया.
चीन में कोरोना से डॉक्टर की मौत, आंकड़ा पहुंचा 2236
उधर, चीन में शुक्रवार को 118 और लोगों की मौत हो गई. इसतरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 2236 तक पहुंच गई है. जबकि चीन में अब तक 75465 कोरोना के कन्फर्म केस सामने आए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि चीन में कोरोना से एक 29 साल के डॉक्टर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर ने अपनी शादी टाल दी थी. लेकिन कोरोना पीड़ितों के इलाज के दौरान संक्रमण से उसकी मौत हो गई. यहा स्वास्थ्यकर्मियों की नौवीं मौत है.