कनाडा के पीएम ट्रूडो की पत्नी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री डटन भी संक्रमित; 48 दिन तक एवरेस्ट पर चढ़ाई बंद

सोफी ग्रेगोर ट्रूडो मंगलवार से बीमार थीं, गुरुवार देर रात कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई प्रधानमंत्री ट्रूडो को भी आईसोलेशन में रखा गया है, वे घर से ही सरकारी कामकाज संभालेंगे

0 1,000,234

टोरंटो. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। सोफी के साथ अब जस्टिन भी आईसोलेशन में रहेंगे। वे घर से सरकारी कामकाज संभालेंगे। सोफी मंगलवार को ही लंदन से लौटी थीं। इसके बाद से वो बीमार चल रहीं थीं। गुरुवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर, ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी संक्रमित पाए गए हैं। दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4984 हो गया है, जबकि 1 लाख 34 हजार 823 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

कनाडा के पीएम ट्रूडो की पत्नी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री डटन के लिए इमेज नतीजे

इस बीच, नेपाल ने 14 मार्च से 30 अप्रैल तक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के सारे परमिट रद्द कर दिए हैं। यानी 48 दिन दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई नहीं की जा सकेगी।  नेपाल को हर साल पर्वतारोहण से 4 मिलियन डॉलर (करीब 29.5 करोड़ रुपए) की आमदनी होती है।

सोफी की हालत बेहतर
कनाडा सरकार ने कहा, “सोफी की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्हें जरूरी ऐहतियात बरतने को कहा गया है। डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।” प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी एक बयान जारी किया। कहा, “प्रधानमंत्री स्वस्थ हैं। उनमें किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं। डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिन तक आईसोलेशन में रहने की सलाह दी है।” गुरुवार को कनाडा में 35 नये मामलों की पुष्टि होने से कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 138 हो गई है।

एशिया में कोरोनावायरस

भारत में 78 मामले सामने आए

देश में संक्रमण के अब तक 78 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच दिल्ली और हरियाणा में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। दिल्ली में 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, वे भी 31 तक बंद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, अगले आदेश तक दिल्ली में खेल से जुड़े सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। आईपीएल का भी कोई मैच नहीं होगा। साथ ही ऐसे कोई कार्यक्रम नहीं होंगे, जहां सैकड़ों-हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हों।

दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत

इस वायरस के संक्रमण से अभी तक दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत हुई है और करीब 1,25,293 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इस बीच पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के वैज्ञानिक लगभग 11 आइसोलेट्स खोजने में सफल रहे हैं, लेकिन टीके को विकसित करने में कम से कम डेढ़ से दो साल लगेंगे.

स्पेन की मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित
स्पेन की मंत्री इरेन मोंटेरो भी कोरोना की चपेट में आ गई है। सरकार ने गुरुवार को बताया कि इक्वैलिटी मिनिस्टर मोंटेरो कोरोनावायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं। मोंटेरो को उनके एक साथी, उपप्रधानंत्री कार्मेन काल्वो और पॉडेमस पार्टी के नेता पैबलो इग्लेसियास के साथ क्वारैंटाइन में रखा गया है। इसके बाद सरकार के सभी मंत्रियों से कोरोनावायरस की जांच कराने के लिए कहा गया है। अभी तक स्पेन में 2,200 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण होने की पुष्टि हुई है और 55 लोगों की मौत हो चुकी है।

इटली में मृतक संख्या एक हजार के पार
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इटली में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को 1,016 हो गया। यहां अब तक कुल 15,113 लोग संक्रमित पाए गए हैं। चीन के बाद कोरोनावायस का सबसे ज्यादा असर इटली और ईरान में ही देखा गया है। इटली में इलाज के बाद 1,258 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4973 हो गया है। कुल 1,34, 679 मामले अब तक सामने आए हैं।

डिज्नी ने फ्लोरिडा और पेरिस के थीम पार्क बंद किए
कोरोनावायरस के मद्देनजर डिज्नीवर्ल्ड ने अमेरिका के फ्लोरिडा और फ्रांस की राजधानी पेरिस के थीम पार्क बंद कर दिए हैं। वहीं, न्यूयॉर्क में 500 से ज्यादा लोगों के एक जगह जुटने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है।

डब्ल्यूचओ ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कोरोनावारस को महामारी घोषित कर दिया। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस गेब्रेयोसियोस ने कहा कि कोरोना एक ही समय में दुनियाभर में फैल चुकी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से महामारी को रोकने के लिए तत्काल और आक्रामक कार्रवाई करने की अपील की।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया वीडियो, कहा- आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें

दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में इससे प्रभावितों की संख्या 75 हो गई है. इसके अलावा कोरोना से देश में पहली मौत का मामला भी सामने आया है. कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना ने 76 साल के बुजुर्ग की जान ली है. अब इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है.

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”आज दुनिया के तमाम देशों समेत हमारा देश भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियां करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं. आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें.”

देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए 75 लोग

 

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं. इनमें 16 इटली के हैं और कनाडा का एक नागरिक है. इन आंकड़ों में केरल के वे तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें स्वस्थ होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आए हैं. राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

कोरोना से आपको बचाने के लिए सरकार के कदम

 पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर का गठन किया

 इस ग्रुप में स्वास्थ्य मंत्री, विदेश मंत्री, विमानन मंत्री, गृह मंत्री, रसायन और जहाजरानी मंत्री शामिल
 पीएम ने संबंधित मंत्रियों और सचिवों के साथ बैठक की
 कोरोना की जांच के लिए देश भर में 54 टेस्ट सेंटर
 दिल्ली के सफदरजंग, RML अस्पताल, ITBP के कैंप में आइसोलेशन सेंटर
 विदेश से आने वाले लोगों का 15 अप्रैल तक वीजा सस्पेंड
 ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया कार्ड धारकों को मिल रही सुविधा भी 15 अप्रैल तक खत्म
 15 फरवरी के बाद भारत आए सभी यात्री 14 दिन आइसोलेशन में रहेंगे
 चीन, इटली, दक्षिण कोरिया, ईरान, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी की यात्रा से बचने की सलाह
 30 हवाई अड्डों पर यूनिवर्सल स्क्रीनिंग
 एयरपोर्ट पर अब तक 11 लाख 14 हजार 25 ((11,14,025)) लोगों की स्क्रीनिंग.

दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, कुछ ही घंटों में डूब गए 24.49 लाख करोड़ रुपये

2 मार्च के दिन दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. शेयर बाजारों में आई गिरावट से इन अमीरों के कुछ ही घंटों में 24.49 लाख करोड़ रुपये डूब गए है. ब्लूमबर्ग बिलनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से रुकी आर्थिक गतिविधियों का असर शेयर बाजारों पर पड़ा है. इसीलिए अमेरिका समेत दुनिया भर के बड़े मार्केट पिछले एक महीने में 26 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ई-कॉमर्स कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस की नेट वर्थ कुछ ही घंटों में 800 करोड़ डॉलर (करीब 59,200 करोड़ रुपये) घट गई है. क्योंकि, अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड अमेजन का गुरुवार को 8 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बर्नाड अर्नाल्ट को भी बड़ा झटका लगा है. उनकी नेटवर्थ 770 करोड़ डॉलर (करीब 56,980 करोड़ रुपये) गिर गई है. वो अब अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.  आपको बता दें कि बर्नाड की जो संपत्ति है वो फ्रांस की अर्थव्यवस्था का चार फीसदी है. वो फ्रांस के निवासी हैं और फिलहाल लग्जरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी एलवीएमएच के चेयरमैन और सीईओ हैं. यह कंपनी लुई विंता नाम से महिलाओं के लिए हैंडबैग्स, पर्स और परफ्यूम बनाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.