भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के PM बने : बोले- देश इस वक्त मुश्किल में; पूर्व PM ट्रस से गलतियां हुईं, अब हम इन्हें सुधारेंगे

0 999,034

42 साल के भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए। सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की। किंग ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा और नई सरकार बनाने को कहा। किंग और सुनक की मुलाकात पैलेस के रूम नंबर 1844 में हुई। परंपरा के मुताबिक, सुनक पर्सनल कार से बकिंघम पैलेस पहुंचे थे।

Rishi Sunak Oath Ceremony: भारतवंशी ऋषि सुनक को किंग चार्ल्स III ने नियुक्त  किया ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, आज लेंगे शपथ - Rishi Sunak has become British  prime minister after being ...

बकिंघम पैलेस से ऋषि प्राइम मिनिस्टर की ऑफिशियल कार से ऑफिशियल रेसिडेंस 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। यहां उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम पहला संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा- देश इस वक्त मुश्किल में है। हमें इससे मिलकर निजात पाना है।

हमारी इकोनॉमी मुश्किल दौर में
सुनक ने कहा- मैं अभी किंग से मिलकर आया हूं। उन्होंने मुझे नई सरकार बनाने को कहा है। आप जानते हैं कि इस वक्त हमारी इकोनॉमी मुश्किल दौर में है। कोविड की वजह से पहले ही दिक्कत थी। पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके हालात और खराब कर दिए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस हालात सुधारना चाहती थीं, उन्होंने बिना थके काम किया, लेकिन गलतियां हुईं। अब हम इन्हें सुधारेंगे।

Indian-origin Rishi Sunak who far ahead of Penny Mordant can becomePrime  Minister of Britain on the day of Diwali - International news in Hindi -  पेनी मॉर्डंट से काफी आगे निकले भारतवंशी

देश को एकजुट करके दिखाऊंगा
सुनक ने आगे कहा- मैं इस देश को फिर एकजुट करूंगा। ये मैं सिर्फ कह नहीं रहा हूं, बल्कि करके भी दिखाऊंगा। दिन-रात आपके लिए काम करूंगा। उन्होंने आगे कहा- 2019 में कंजर्वेटिव पार्टी को समर्थन मिला था। यह किसी एक शख्स के लिए नहीं था। हेल्थ, बॉर्डर प्रोटेक्शन और आर्म्ड फोर्सेस के लिए काम किया जाएगा।

आज हमारे सामने कई चैलेंज हैं। बतौर चांसलर मैंने जो काम किए, वह जारी रखूंगा। देश के लोगों की बेहतरी को सियासत से ऊपर रखा जाना चाहिए। आपके खोए हुए कॉन्फिडेंस को लौटाया जाएगा। रास्ता मुश्किल जरूर है, लेकिन हम फासला तय करेंगे।

किंग चार्ल्स और सुनक के बीच 31 मिनट बातचीत हुई
BBC के मुताबिक, किंग चार्ल्स और सुनक के बीच 31 मिनट बातचीत हुई। इस दौरान सुनक की पत्नी अक्षता भी साथ थीं। पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस से क्वीन एलिजाबेथ ने महज 6 मिनट मुलाकात की थी। बकिंघम पैलेस से ऋषि प्राइम मिनिस्टर की ऑफिशियल कार से ऑफिशियल रेसिडेंस 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचेंगे। इसके कुछ ही देर बाद वे बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम पहला संबोधन देंगे।

12 मई 1980 में ऋषि सुनक (britain pm name) का जन्म हैम्पशायर में साउथ हेम्पटन में हुआ था, ऋषि के पिता डॉक्टर थे और मां फ़ार्मेसी चलाती थीं, उनके माता पिता ऋषि (britain new prime minister) के दादी के साथ पहले भारत से पूर्वी अफ्रीका फिर ब्रिटेन आ गए थे, ऋषि के दादा- दादी तत्कालीन भारत के पंजाब प्रान्त के निवासी थे। साल 2014 से ऋषि ब्रिटेन (britain pm name)की राजनीति में सक्रिय हैं और साल 2022 आते आते वे PM पद के सबसे बड़े दावेदार भी बन गए। PM की रेस में शामिल लोगो में से सुनक (uk new pm) का नाम सबसे आगे देखा जा रहा हैं। ऋषि सुनक (uk prime minister) दूसरे दौर की वोटिंग में भी 101 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं।आज के इस वीडियों में जानेंगे कि ऋषि सुनक कैसे ऋषि ब्रिटेन के PM पद सबसे ताकतवर दावेदार बनें औऱ क्या राजनीतिक उथल पुथल चल रहा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.