इस्कॉन बांग्लादेश के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार:देशद्रोह का केस; उनकी रिहाई के लिए कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम की

0 998,915

बांग्लादेश इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का केस है। चिन्मय प्रभु के सहायक आदि प्रभु ने बताया कि उन्हें ढाका के मिंटू रोड स्थित डीबी कार्यालय ले जाया गया।

उनकी रिहाई की मांग को लेकर ढाका में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। प्रदर्शनकाारियों ने ढाका के सहबाग में प्रमुख सड़क को जाम कर दिया है। वे ‘हम न्याय के लिए मरेंगे, हम इसके लिए लड़ेंगे’ का नारा लगा रहे हैं।

इसके अलावा दिनाजपुर और चटगांव में भी सड़कें जाम करके प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं।

बांग्लादेश इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु लगातार हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामलों को उठा रहे थे।
बांग्लादेश इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु लगातार हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामलों को उठा रहे थे।

एयरपोर्ट से पुलिस ने अरेस्ट किया बांग्लादेश मीडिया के मुताबिक, चिन्मय प्रभु ढाका से चटगांव जाने के लिए हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे, यहीं से उन्हें डिटेक्टिव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद इस्कॉन के सदस्यों का कहना है कि डीबी पुलिस ने कोई गिरफ्तारी वारंट नहीं दिखाया। उन्होंने बस इतना कहा कि वे बात करना चाहते हैं। इसके बाद वो उन्हें माइक्रोबस में बैठाकर ले गए।

चिन्मय प्रभु को चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले हमलों के विरोध में बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा (डीबी) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रेजाउल करीम मल्लिक ने कहा कि पुलिस के अनुरोध के बाद चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया।

बांग्लादेश सनातन जागरण मंच ने 25 अक्टूबर को चटगांव में एक रैली की थी। इसे चिन्मय कृष्ण दास ने भी संबोधित किया था। रैली के तुरंत बाद बीएनपी नेता फिरोज खान ने चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ चटगांव में राजद्रोह का केस दर्ज कराया था। उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है।बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से चिन्मय कृष्ण दास प्रभु मामले में ध्यान देने की अपील की है। सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, बांग्लादेशी सनातनी समुदाय को डर है कि मोहम्मद यूनुस की कट्टरपंथी सरकार किसी भी स्तर तक गिर सकती है। मैं एस जयशंकर से अपील करता हूं कि मामले पर ध्यान दें और जरूरी कदम उठाएं।

साहबबाग में हमले प्रदर्शन के दौरान 20 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर हैं।

चटगाांव और दिनाजपुर में नारेबाजी करके सड़कें जाम की

चटगांव में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कीं।
चटगांव में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कीं।
दिनाजपुर में भी प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं
दिनाजपुर में भी प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं
ढाका यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं पर लाठी-डंडे से हमला

ढाका यूनिवर्सिटी के जगन्नाथ हॉल में चिन्मय प्रभु की रिहाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं पर हमला किया गया। खुद को छात्र बताने वाले हमलावरों ने हिंदुओं पर लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिस जगह हिंदुओं पर हमला किया गया वो इलाका शाहबाग पुलिस स्टेशन से सिर्फ 30 मीटर दूर है।

बीएनपी नेता ने चिन्मय कृष्ण पर केस दर्ज कराया था

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा (डीबी) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रेजाउल करीम मल्लिक ने कहा कि पुलिस के अनुरोध के बाद चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया।

बांग्लादेश सनातन जागरण मंच ने 25 अक्टूबर को चटगांव में एक रैली की थी। इसे चिन्मय कृष्ण दास ने भी संबोधित किया था। रैली के तुरंत बाद बीएनपी नेता फिरोज खान ने चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ चटगांव में राजद्रोह का केस दर्ज कराया था। उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है।

बांग्लादेश में इस्कॉन के 77 से ज्यादा मंदिर

बांग्लादेश में इस्कॉन के 77 से ज्यादा मंदिर हैं। देश के लगभग हर जिले में एक इस्कॉन मंदिर है। अनुमान के मुताबिक, लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग इससे जुड़े हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.