मैक्सिको में भूकंप / मैक्सिको सिटी में 7.4 तीव्रता का भूकंप; इमारतें हिलीं, दहशत से हजारों लोग सड़कों पर आ गए
पिछले 7 दिनों में 20 बार भूकंप आ चुका है, इसके पहले 2017 में भूकंप के चलते 700 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है
मैक्सिको सिटी. मैक्सिको में मंगलवार को तेज भूकंप से दहशत फैल गई। राजधानी मैक्सिको सिटी में 7.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। यहां इमारतें हिल गईं और दहशत से हजारों लोग सड़कों पर आ गए।
2017 में भूकंप से गई थी 700 से ज्यादा लोगों की जान
मैक्सिको में इसके पहले 2017 में दो बार भूकंप आया था। 8 सितंबर को 8.1 तीव्रता से भूकंप के झटके आए थे। इसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। दूसरी बार 20 सितंबर को 7.1 की तीव्रता से भूकंप आया। इसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला था।
7 दिनों में 20वीं बार लगे झटके
अर्थक्वेक ट्रैक डॉट कॉम के मुताबिक मैक्सिको में पिछले 7 दिनों में 20 बार भूकंप आ चुका है। हालांकि सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप मंगलवार को आया। पिछले 24 घंटे में ही 4 बार झटके महसूस किए जा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस साल यहां 99 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।