काबुल से दिल छूने वाली 10 तस्वीरें :एयरपोर्ट पर अफगानी बच्चों को अमेरिकी सैनिक संभाल रहे, नवजातों को गोद में लेकर ड्यूटी कर रहे

तालिबान से खौफ खाए अफगानी बच्चों की अमेरिका और दूसरे देशों के सैनिक न सिर्फ देखभाल कर रहे हैं बल्कि उनके साथ खेलकर उनकी मुस्कान भी लौटा रहे हैं। महिला और पुरुष सैनिक नवजात बच्चों को गोद में रखकर अपनी ड्यूटी भी बखूबी निभा रहे हैं।

0 999,086

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच काबुल एयरपोर्ट से दो दिन पहले एक बच्चे का झकझोर देने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक अफगानी नागरिक अपने बच्चे को कंटीले तारों के ऊपर से अमेरिकी सैनिक को पकड़ाता नजर आ रहा था। अब जानकारी सामने आई है कि ये बच्चा बीमार था और अमेरिकी सैनिकों ने एयरपोर्ट पर ही उसका इलाज करवावर उसके पिता को लौटा दिया है।

दो दिन पहले की ये तस्वीर उसी बच्चे की है जिसे अमेरिकी सैनिकों ने कंटीले तारों के ऊपर से एयरपोर्ट के अंदर लिया था।
दो दिन पहले की ये तस्वीर उसी बच्चे की है जिसे अमेरिकी सैनिकों ने कंटीले तारों के ऊपर से एयरपोर्ट के अंदर लिया था।

तालिबान से खौफ खाए अफगानी बच्चों की अमेरिका और दूसरे देशों के सैनिक न सिर्फ देखभाल कर रहे हैं बल्कि उनके साथ खेलकर उनकी मुस्कान भी लौटा रहे हैं। महिला और पुरुष सैनिक नवजात बच्चों को गोद में रखकर अपनी ड्यूटी भी बखूबी निभा रहे हैं। तस्वीरों में देखिए अफगानी बच्चे अमेरिकी सैनिकों के साए में खुद को कितना महफूज महसूस कर रहे हैं…

काबुल एयरपोर्ट के अंदर अमेरिकी सैनिक लोगों को एयरलिफ्ट करने में लगे हैं। इस बीच समय मिलने पर वे अफगानी बच्चों के साथ खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं।
काबुल एयरपोर्ट के अंदर अमेरिकी सैनिक लोगों को एयरलिफ्ट करने में लगे हैं। इस बीच समय मिलने पर वे अफगानी बच्चों के साथ खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं।
कई अफगानी लोग एयरपोर्ट के बाहर फंसे हैं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को किसी तरह अमेरिकी सैनिकों तक पहुंचा दिया है ताकि वे तालिबान से सुरक्षित रहें। एक नवजात बच्चे को संभालते हुए अमेरिकी सैनिक।
कई अफगानी लोग एयरपोर्ट के बाहर फंसे हैं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को किसी तरह अमेरिकी सैनिकों तक पहुंचा दिया है ताकि वे तालिबान से सुरक्षित रहें। एक नवजात बच्चे को संभालते हुए अमेरिकी सैनिक।
महिला सैनिक भी एयरपोर्ट के हालात पर नजर रखने के साथ ही अफगानी बच्चों को भी संभाल रही हैं। बच्चों के खाने-पीने से लेकर दवाओं तक का ध्यान रखा जा रहा है।
महिला सैनिक भी एयरपोर्ट के हालात पर नजर रखने के साथ ही अफगानी बच्चों को भी संभाल रही हैं। बच्चों के खाने-पीने से लेकर दवाओं तक का ध्यान रखा जा रहा है।
कई घंटों तक खड़े रहकर हालात पर नजर रखने के बावजूद सैनिक नवजात बच्चों को गोद में ही संभाले हुए हैं।
कई घंटों तक खड़े रहकर हालात पर नजर रखने के बावजूद सैनिक नवजात बच्चों को गोद में ही संभाले हुए हैं।
एयरपोर्ट पर इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे लोगों और उनके बच्चों को खाने-पीने की दिक्कत न हो।
एयरपोर्ट पर इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे लोगों और उनके बच्चों को खाने-पीने की दिक्कत न हो।
जो अफगानी बच्चे तालिबान से बुरी तरह डरे हुए हैं वे अमेरिकी वे अमेरिकी सैनिकों के साए में खुद को महफूज महसूस कर रहे हैं और उनसे बेझिझक खाने-पीने की चीजें ले रहे हैं।
जो अफगानी बच्चे तालिबान से बुरी तरह डरे हुए हैं वे अमेरिकी वे अमेरिकी सैनिकों के साए में खुद को महफूज महसूस कर रहे हैं और उनसे बेझिझक खाने-पीने की चीजें ले रहे हैं।
एक बच्चे को एयरपोर्ट के अंदर पहुंचाने में मदद करते हुए अमेरिका, ब्रिटेन और तुर्की के सैनिक।
एक बच्चे को एयरपोर्ट के अंदर पहुंचाने में मदद करते हुए अमेरिका, ब्रिटेन और तुर्की के सैनिक।
अमेरिकी सैनिक न सिर्फ बच्चों की मदद कर रहे हैं बल्कि खुद अपने हाथों से उन्हें पानी पिला रहे हैं।
अमेरिकी सैनिक न सिर्फ बच्चों की मदद कर रहे हैं बल्कि खुद अपने हाथों से उन्हें पानी पिला रहे हैं।
जो अफगानी परिवार तालिबान से बेहद डरे हुए थे, वे अमेरिकी सैनिकों के बीच पहुंचकर मुस्कुरा रहे हैं। एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों पर तालिबान का पहरा है, इसलिए लोगों का एयरपोर्ट पहुंचना मुश्किल हो रहा है।
जो अफगानी परिवार तालिबान से बेहद डरे हुए थे, वे अमेरिकी सैनिकों के बीच पहुंचकर मुस्कुरा रहे हैं। एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों पर तालिबान का पहरा है, इसलिए लोगों का एयरपोर्ट पहुंचना मुश्किल हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.