अश्वेत मुद्दे पर अमेरिका में फिर हिंसा:पुलिस ने जैकब को बच्चों के सामने 7 गोलियां मारीं, तीसरे दिन भी इस मुद्दे पर हिंसा और अब इमरजेंसी घोषित
प्रदर्शनकारियों ने सिटी सेंटर को आग के हवाले कर दिया कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों और गाड़ियों में भी आगजनी की
अमेरिका में एक बार फिर एक अश्वेत की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। दरअसल विस्कॉन्सिन की केनोशा काउंटी में अश्वेत जैकब ब्लेक की पुलिस की गोली से मौत के बाद लोगों में नाराजगी है। उसके बच्चों के सामने ही पुलिस ने उसे सात गोलियां मारी थीं। इसी के विरोध में लोग सड़कों पर हैं। विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने मंगलवार को इमरजेंसी की घोषणा कर दी। साथ ही कहा कि शहर में और नेशनल गार्ड तैनात किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को जहां सिटी सेंटर को आग के हवाले कर दिया, वहीं कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों और गाड़ियों में भी आगजनी की। न्यूयॉर्क, सिएटल और मिनेपोलिस में भी प्रदर्शन हुए। एक लाख की आबादी वाले केनोशा में 12%अश्वेत, 67% श्वेत हैं।