अमेरिका: न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ाया ट्रक, फिर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 12 की मौत और 30 घायल
New Orleans Road Accident: न्यू ऑरिलीन्स के कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर एक ट्रक भीड़ में घुस गया. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए.
America Road Accident: अमेरिका के न्यू ऑरिलीन्स में बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक भीड़ में घुस गया और खड़े लोगों के ऊपर चढ़ गई. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि न्यू ऑरलियन्स की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार (01 जनवरी, 2025) को कहा कि शहर के फेमस बॉर्बन स्ट्रीट इलाके में एक कार लोगों के एक ग्रुप में घुस गई और उनको कुचल दिया. इस बड़ी दुर्घटना पर कार्रवाई की जा रही है. हादसे में अज्ञात संख्या में लोगों की मौत हुई है.
भीड़ में घुस गया ट्रक
चश्मदीदों की अगर मानें तो एक ट्रक भीड़ में घुस गया और ड्राइवर वाहन से बाहर निकलकर फायरिंग करने लगा, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. न्यू ऑरिलीन्स की आपातकालीन तैयारी एजेंसी ने पहले ही इस घटना की चेतावनी दी थी और लोगों को उस इलाके से दूर रहने के लिए कहा था.
सीबीएस न्यूज के हवाले से पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि एक कार ने लोगों के एक समूह को टक्कर मार दी. घायलों के बारे में पता नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है.” यह घटना नए साल के दिन के शुरुआती घंटों में हुई, जब लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्र में आमतौर पर चहल-पहल रहती है.
गवर्नर जेफ लैंड्री ने बताया हमला
लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने एक्स पर कहा, “आज सुबह बॉर्बन स्ट्रीट पर हिंसा की एक भयावह घटना घटी.” उन्होंने लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया जहां हमला हुआ था.
घटना भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे की है। इस वक्त न्यू ऑर्लियंस में रात के 3 बजकर 15 मिनट हो रहे थे। शहर की सबसे व्यस्तम बॉर्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग जश्न मना रहे थे। अचानक एक गाड़ी भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ी।
https://x.com/i/status/1874418678894301407
टक्कर के बाद भगदड़ मच गई। कई लोग टक्कर के बाद दूर जा गिरे। इसके बाद उसमें से एक शख्स उतरा। उसने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस फोर्स को भी फायरिंग करनी पड़ी। NBC न्यूज के मुताबिक संदिग्ध की मौत हो चुकी है।
ABC न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था। इस घटना के बाद नए साल के जश्न का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को शहर के 5 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मैप में न्यू ऑर्लियंस शहर की लोकेशन…
जर्मनी में भी हुआ था ऐसा हमला
इससे पहले 25 दिसंबर को जर्मनी में भी ऐसा ही हमला हुआ था। एक सऊदी डॉक्टर ने मैगडेबर्ग शहर के मार्केट में लोगों पर कार चढ़ा दी थी। घटना में 5 की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।