कोरोना दुनिया में LIVE / अब तक 1 लाख 90 हजार मौतें: चीनी कंपनी ने पाकिस्तान से मांगी वैक्सीन ट्रायल की मंजूरी; डब्लूएचओ ने कहा- जनवरी से जारी है कोरोना पर रिसर्च

अमेरिका ने कोरोना के लिए चौथा राहत पैकेज जारी किया,इससे घाटे में चल रहे छोटे व्यापरियों को कर्ज देने की योजना दोबारा शुरू होगी न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लेसियो ने कहा है कि मई के अंत तक ही पाबंदियां हटाने पर कोई फैसला किया जाएगा

0 1,000,238

वॉशिंगटन. दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक एक लाख 91 हजार 74 लोगों की मौत हो चुकी है। 27 लाख 26 हजार 274 संक्रमित हैं। 7 लाख 49 हजार 666 ठीक हो चुके हैं। चीन की एक कंपनी ने पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए मंजूरी मांगी है। इमरान सरकार ने इस पर अब तक कोई फैसला नहीं किया। दूसरी तरफ, डब्लूएचओ ने कहा है कि वो जनवरी से कोरोना पर रिसर्च कर रहा है।

स्पेन के लिए एक राहत भरी खबर है। 24 घंटे में यहां 367 लोगों की मौत हुई। करीब एक महीने में, एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे कम आंकड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने पाबंदियों में कुछ ढील दी थी। सिडनी के बीच खोले गए थे। केनबरा में रेस्टोरेंट्स को पार्सल डिलीवरी की मंजूरी मिली थी। लेकिन, जब लोगों ने नियमो का पालन नहीं किया तो बीच बंद कर दिए गए।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 8 लाख 86 हजार 709 50 हजार 243 85 हजार 922
स्पेन 2 लाख 13 हजार 024 22 हजार 157 89 हजार 250
इटली 1 लाख 89 हजार 973 25 हजार 549 57 हजार 576
फ्रांस 1 लाख 58 हजार 183 21 हजार 856 42 हजार 088
जर्मनी 1 लाख 53 हजार 129 5 हजार 575 1 लाख 6 हजार 800
ब्रिटेन 1 लाख 38 हजार 078 18 हजार 738 उपलब्ध नहीं
तुर्की 1 लाख 1 हजार 790 2 हजार 491 18 हजार 491
ईरान 87 हजार 026 5 हजार 481 64 हजार 843
चीन 82 हजार 804 4 हजार 632 77 हजार 257
रूस 62 हजार 773 555 4 हजार 891

ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

डब्लूएचओ : जनवरी से जारी है रिसर्च
डब्लूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहेनोम के मुताबिक, कोरोनावायरस के वैक्सीन पर रिसर्च जनवरी में ही शुरू कर दिया गया था। अब इसके लिए नए मापदंड अपनाए जा रहे हैं। इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन नई पहल कर रहा है। इसमें उन संगठनों को एक ही मंच पर लाया जाएगा जो वैक्सीन पर रिसर्च कर रहे हैं। 4 मई को एक बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें कई देश और संगठन कोविड-19 रिसर्च के लिए डोनेशन का ऐलान करेंगे। फिलहाल, 7.5 अरब यूरो जुटाने का लक्ष्य है। इसके लिए ‘एक्ट टूल’ बनाया गया है। सभी देशों को आंकड़ें साझा करने होंगे।

पाकिस्तान : चीनी कंपनी करना चाहती है ट्रायल

चीन की कंपनी ‘साइनोफॉर्म’ ने पाकिस्तान सरकार को एक ऑफर दिया है। इसके मुताबिक, कंपनी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के साथ पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन ट्रायल करना चाहती है। ‘जियो न्यूज’ ने कंपनी के एक अफसर के हवाले से कहा कि पाकिस्तान में ट्रायल होने से दोनों देशों को फायदा होगा। इमरान सरकार ने अब तक चीनी कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है।

पाकिस्तान : आईएसआई लगाएगी संक्रमितों का पता
प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि खुफिया एजेंसी आईएसआई संक्रमितों का पता लगाने में मदद करेगी। कुछ पत्रकारों से बातचीत में इमरान ने कहा- हम ट्रैक एंड ट्रेस के लिए अपनी ताकतवर खुफिया एजेंसी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। खान के मुताबिक, जहां ज्यादा केस मिलेंगे, उन इलाकों को लॉकडाउन किया जाएगा। लेकिन, कारोबारी इलाकों में ढील जारी रहेगी।

स्पेन : मौतों की दम में कमी
24 घंटे में यहां 367 लोगों की मौत हुई। करीब एक महीने में, एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे कम आंकड़ा है। इसके पहले 22 मार्च 395 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन, इसके बाद यह तादाद बढ़ती रही। देश में कुल 22 हजार 524 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

फ्रांस : सरकार की सख्ती
सरकार ने यहां निकोटिन वाले पदार्थों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगा दी। तंबाकू वाले प्रोडक्ट्स अब दुकानों में भी नियमों के मुताबिक ही बेच जा सकेंगें। सरकार के मुताबिक, इन पदार्थों की वजह से सोशल कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने की शिकायत मिली थीं।

जर्मनी : नई चिंता
रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के मुताबिक, देश में कोरोना री-प्रोडक्शन रेट बढ़ा है। यह 0.7 से 0.9 हो गया है। इसका मतलब यह है कि हर 10 संक्रमित 9 लोगों तक संक्रमण पहुंचा रहे हैं। इस बीच, चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि कुछ राज्य पाबंदियों में जल्द ढील दे रहे हैं। यह जल्दबाजी खतरनाक साबित हो सकती है।

अमेरिका :

महामारी से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 71 लोगों की जान गई हैं और 25 हजार 90 मामले सामने आए हैं। न्यूयॉर्क में पाबंदियां हटाने की मांग तेज हो गई है। लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लेसियो ने कहा है कि मई के अंत तक ही इस पर कोई फैसला किया जाएगा। इस बीच, संसद ने 484 बिलियन डॉलर (करीब 37 लाख करोड़ रुपए) के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी। इससे घाटे में चल रहे छोटे व्यापरियों को कर्ज देने की योजना दोबारा शुरू की जाएगी। संक्रमण के दौर में यह चौथा राहत पैकेज है।

इंडोनेशिया : रमजान में संक्रमण की चेन तोड़ने की दुआ करें

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने शुक्रवार को कहा- इस बार रमजान पर गलियों में उत्साह नहीं है। मस्जिदें सुनसान हैं। आइए हम सब मिलकर इस रमजान पर संक्रमण की चेन तोड़ने की दुआ करें, जिससे हम अपनी, अपने संबंधियों और राष्ट्र को सुरक्षित रख सकें। इससे पहले गुरुवार की आधी रात राजधानी जकार्ता से देश में कहीं आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी।

दक्षिण कोरिया में पिछले 40 दिन में एक भी मौत नहीं

दक्षिण कोरिया में संक्रमण से मरने वालों की संख्या कम हो रही है। यहां पिछले 40 दिन में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है। दक्षिण कोरिया में अब तक 240 लोगों की मौत हुई है और 10 हजार 708 संक्रमित मिले हैं। 8 हजार 501 लोग ठीक भी हुए हैं।

सिंगापुर : 24 घंटे में 897 नए मामले

सिंगापुर में पिछले चौबीस घंटे में 897 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में केवल 13 सिंगापुर के लोग हैं। संक्रमित होने वाले नए लोगों में ज्यादातर वर्क परमिट पर काम करने वाले मजदूर हैं। यहां 43 छोटे-छोटे डोरमेट्री हैं जिनमें करीब 2 लाख मजदूर रहते हैं। डोरमेट्री काफी करीब में है। ऐसे में संक्रमण तेजी से यहां फैल रहा है।

दक्षिण अफ्रीका : मई से राहत की उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने गुरुवार को कहा कि 1 मई से देश में धीरे-धीरे कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत दी जाएगी। संक्रमण से निपटने के लिए पांच स्तर वाली एक अलर्ट प्रणाली भी अपनाई जाएगी। फिलहाल, यहां पर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

चीन : 6 नए केस

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को 6 नए पॉजिटिव मामले सामने आने की पुष्टि की। गुरुवार को विदेश से आए दो लोग और देश में ही रह रहे चार लोग संक्रमित पाए गए थे। चीन में गुरुवार तक दूसरे देशों से आए संक्रमितों की संख्या 1,618 थी। इनमें से 32 की स्थिति गंभीर है और 34 मरीजों में काफी कम लक्षण मिले हैं। अभी तक देश में 82 हजार 804 संक्रमित मिले हैं और 4 हजार 632 की मौत हुई है। वहीं 77 हजार 257 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।

फिलीपींस ने मेट्रो मनीला में लॉकडाउन बढ़ाया
फिलीपींस ने शुक्रवार को मेट्रो मनीला समेत सभी ऐसे स्थानों पर लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ा दिया जहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलीपींस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक इन बात की जानकारी दी। फिलीपींस में 16 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था। सात अप्रैल को सरकार ने इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की थी। अब तक यहां 6,981 मामले सामने आए हैं और 462 लोगों की मौत हुई है। 722 मरीज ठीक हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.