राजधानी दिल्ली में ISI के दो आतंकियों के घुसने की जानकारी, खुफिया एजेंसियों ने जारी किए स्केच

देश की खुफिया एजेंसियों को बड़ी जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में ISI के दो आतंकी घुस आए हैं. खुफिया एजेंसियों ने दोनों की तस्वीर जारी की है.

0 921,281

 

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में दिल्ली समेत भारत के अन्य हिस्सों में किसी भी सूरत में आतंकी हमला करवाना चाहती है. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि ISI के दो आंतकी दिल्ली में घुस गए हैं.

 

सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों आंतकियों की तस्वीरें जारी की है और उनकी तलाश कर रही है. जानकारी मिलने के बाद दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट समेत भीड़भाड़ वाली जगहों व बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली में जिला डीसीपी खुद बाजारों समेत अन्य जगहों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

 

इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि गुजरात के कांडला पोर्ट पर एक आतंकी को कमांडो ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है. जानकारी मिलते ही कोंडला पोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पोर्ट की का जायजा लिया जा रहा है.

 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार द्वारा आर्टिकल 370 पर लिए गए फैसले के बाद से ही देश में आतंकी साजिश की संभावना के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह तैयार हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कश्मीर के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से भारत में आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.