RSS के इंद्रेश कुमार ने कहा, दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही बेतूकी बयानबाजी पर अब RSS के इंद्रेश कुमार ने कहा है कि इसी तरह रहा तो दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान गायब हो जाएगा.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अंदरूनी स्थितियों के चलते दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है और कई प्रांत उससे अलग होना चाहते हैं. कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध जैसे कई ऐसे प्रांत हैं जो उसकी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों के चलते उससे अलग हो जाना चाहते हैं.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था लेकिन अब यह उसका दूसरा विभाजन हो सकता है और इस बार वह पांच-छह टुकड़ों में बंट सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि पाकिस्तान विश्व मानचित्र से गायब हो जाएगा.
इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि पाकिस्तान को पीओके के बजाय अपने प्रांतों पर ध्यान देना चाहिए जो उससे अलग होना चाहते हैं. कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला (पीओके) और अक्साई चीन भारत का हिस्सा हैं. बता दें कि हाल में ही भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. अपनी आर्थिक और आतंरिक चिंता करने की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक कश्मीर पर बेकार की बयानबाजी में लगे हुए हैं.