एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, राजस्थान दर्शन करने जा रहे थे, करौली में हादसे का शिकार

horrific accident: करौली में नेशनल हाईवे-23 पर कार और बस की टक्कर, कार में सवार थे 5 लोग, पांचों एक ही परिवार के थे, सभी की मौत

0 1,000,039

Horrific Accident: राजस्थान दर्शन के लिए निकले इंदौर के परिवार के 5 सदस्यों की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। करौली में नेशनल हाईवे-23 में कार और बस के बीच भिडंत में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधिकारी व उनकी पत्नी, बेटा, बेटी और बहन हैं।

कैलादेवी से गंगापुर जा रहा था इंदौर का परिवार

कार सवार शिवशक्ति नगर इंदौर निवासी नयन देशमुख (65), पत्नी अनीता (60), बेटी मनस्वी (25), बेटा खुश (24) और बहन प्रीति भट्ट निवासी बड़ौदा (गुजरात) की मौके पर मौत हो गई। बस सवार 12 घायलों का गंगापुर सिटी में इलाज चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.