इश्क जब हद से गुजर जाए! 83 साल के दूल्हे ने 27 की दुल्हन से रचाई शादी

सुदरगो के साथ कुछ समय बिताने के बाद नूरानी पहले से बेहतर महसूस करने लगी और और उसे अपने इलाज के लिए घर बुलाने लगी. इसके बाद इलाज के क्रम में दोनों की बातचीत काफी बढ़ गई. सुदरगो के मुताबिक नूरानी उसे हमेशा फोन करके अपने घर बुलाया करती थी और उससे बात करना पसंद करती थी. 

0 955,842

 

आमतौर पर लोग कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और लोग किसी भी उम्र में इश्क फरमा सकते हैं. जी हां ऐसा ही हुआ है इंडोनेशिया में जहां प्यार में पड़कर 83 साल का दूल्हा और 27 साल की दुल्हन शादी के बंधन में बंध कर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.

इश्क जब हद से गुजर जाए! 83 साल के दूल्हे ने 27 की दुल्हन से रचाई शादी

83 साल के सुदरगो और 27 साल की नूरानी की पहली मुलाकात जुलाई 2019 में हुई थी जब नूरानी अपने माता-पिता के साथ सुदरगो के घर गईं थी. रिपोर्ट के मुताबिक नूरानी अवसाद से गुजर रही थी जिससे बाहर निकालने के लिए उसके पिता ने सुदरगो से मदद मांगी थी.

सुदरगो के साथ कुछ समय बिताने के बाद नूरानी पहले से बेहतर महसूस करने लगी और और उसे अपने इलाज के लिए घर बुलाने लगी. इसके बाद इलाज के क्रम में दोनों की बातचीत काफी बढ़ गई. सुदरगो के मुताबिक नूरानी उसे हमेशा फोन करके अपने घर बुलाया करती थी और उससे बात करना पसंद करती थी.

इश्क जब हद से गुजर जाए! 83 साल के दूल्हे ने 27 की दुल्हन से रचाई शादी

दोनों एक दूसरे से बेहद घुल-मिल गए जिसके बाद एक महीने के अंदर ही 27 साल की नूरानी ने सुदरगो के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया जिसे वो इनकार नहीं कर पाए. बीते 18 अगस्त को दोनों ने शादी कर ली और तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. अब उनकी यह तस्वीरें दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक नूरानी ने कहा, ‘मेरे पति के बच्चों ने मुझसे कई बार पूछा, उन्हें आश्चर्य होता है कि मुझे जब मेरी उम्र का पति मिल सकता था तो फिर मैंने 83 साल के सुदरगो से शादी क्यों की.’ हालांकि हल्के-फुल्के अंदाज में इसका जवाब देते हुए नूरानी ने उन्हें बताया कि मुझे समान उम्र का कोई मिला नहीं और अब भी यह ‘दादा’ मुझे पसंद है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.