वाशिंगटन में शुरू हुआ भारत-अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास, रक्षा सहयोग बढ़ाना मकसद

भारतीय सेना और अमेरिका सेना के बीच वाशिंगटन में 'युद्ध अभ्यास 2019' शुरू हो गया है. संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत ज्वॉइंट बेस लुईस मैककॉर्ड में पांच सितंबर से हुई.

0 999,162

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका की सेनाओं ने वाशिंगटन में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. दो हफ्ते के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का मकसद दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाना है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2019’ की शुरुआत ज्वॉइंट बेस लुईस मैककॉर्ड में पांच सितंबर से हुई.एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2019’ आरंभ हो गया है. यह अभ्यास 18 सितंबर तक जारी रहेगा. यह सबसे बड़े संयुक्त सैन्य अभ्यासों में से एक है और भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने का प्रयास है.” युद्ध अभ्यास 2019 संयुक्त सैन्य अभ्यास का 15वां एडिशन है. दोनों देश इसका आयोजन वैकल्पिक आधार पर करते हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.