स्विस बैंकों में भारतीयों के 6757 करोड़ रु. जमा, 2018 में इसमें 6% की गिरावट आई
स्विस नेशनल बैंक डाटा के मुताबिक, बैंकों में सभी विदेश क्लाइंट्स की जमा राशि में भी 4% की गिरावट, 2018 में स्विस बैंकों में विदेशियों के खाते में जमा धन का आंकड़ा 99 लाख करोड़ रु. पहुंचा
नई दिल्ली.स्विस बैंक में भारतीयों द्वारा जमा रकम 2018 में लगभग छह फीसदी घटकर 6,757 करोड़ रुपये रही। बीते दो दशक में जमा रकम का यह दूसरा निचला स्तर है। साल 2018 में तमाम विदेशी ग्राहकों द्वारा स्विस बैंक में जमा रकम चार फीसदी से ज्यादा घटकर 99 लाख करोड़ रुपये रही। स्विस नैशनल बैंक (एसएनबी) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। भारतीयों द्वारा स्विस बैंकों में जमा धन का आंकड़ा 2018 में 955 मिलियन स्विस फ्रैंक यानी 6,757 करोड़ रुपए पहुंच गया। स्विस नेशनल बैंक डाटा के मुताबिक, 2018 में इसमें 6% की गिरावट आई। स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल के दौरान स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा की गई रकम में इससे ज्यादा गिरावट 2016 में दर्ज की गई थी। तब यह रकम 675 मिलियन स्विस फ्रैंक तक पहुंच गई थी।
- बैंक फॉर इंटरनैशनल सैटलमेंट (बीआईएस) के ‘लोकेशनल बैंकिंग स्टैटिस्टिक्स’ के मुताबिक, साल 2018 में भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में जमा रकम में 11 फीसदी की गिरावट आई है। भारतीय और स्विस सरकार ने बीते साल कहा था कि लोकेशनल बैंकिंग स्टैटिस्टिक्स स्विस बैंक में भारतीयों द्वारा जमा रकम का ज्यादा विश्वसनीय मापदंड है।
- एसएनबी के मुताबिक, स्विस बैंक की ‘टोटल देनदारी’ के आंकड़ों में भारतीय ग्राहकों के हर तरह के फंड को शामिल किया जाता है, जिनमें व्यक्तियों, बैंकों और कंपनियों द्वारा जमा रकम शामिल होती है।
- एसएनबी ने जिन आंकड़ों को जारी किया है, वह स्विस बैंक का आधिकारिक आंकड़ा है और भारत में स्विस बैंक में जमा कथित तौर पर काले धन के जिन आंकड़ों की चर्चा होती है, उसे यह सूचित नहीं करता है।
- एसएनबी के आंकड़ों के मुताबिक, स्विस बैंक की भारतीय ग्राहकों की देनदारी साल 2017 में 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये रही, इससे पिछले तीन साल में इसमें गिरावट आई थी।
- साल 2018 में हालांकि इस आंकड़े में एक बार फिर गिरावट आई और यह 6,757 करोड़ रुपये हो गया। यह आंकड़ा दो दशक का दूसरा न्यूनतम स्तर है। साल 1995 में भारतीयों द्वारा जमा कुल रकम 5,061 करोड़ रुपये रही थी। साल 2016 में भारतीयों द्वारा जमा कुल रकम सबसे कम 4,725 करोड़ रुपये रही थी। स्विस नैशनल बैंक ने इन आंकड़ों को 1987 में जारी करना शुरू किया था।
- 2018 में भारतीय क्लाइंट द्वारा जमा की गई रकम में इजाफा हुआ और यह 572 मिलियन स्विस फ्रैंक पहुंच गई। लेकिन, यहां पर बैंकों द्वारा जमा की गई रकम में गिरावट आई और यह 104 मिलियन स्विस फ्रैंक तक पहुंच गई। इसके अलावा सिक्युरिटीज और अन्य माध्यमों द्वारा जमा की गई भारतीयों की रकम में भी गिरावट आई।
2016 में स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के धन में 44% गिरावट आई थी
2017 में स्विस बैंकों में जमा भारतीयों की रकम में 50% का इजाफा हुआ था। तब यह 7 हजार करोड़ रु. तक पहुंच गई थी। तब भारत स्विस बैंकों में रकम जमा करने के मामले में 73वें स्थान पर था। 2016 में जमा राशि में 44% की गिरावट के साथ भारत 88वें स्थान आ गया था।
- 2018 में स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के धन पर एक अन्य रिपोर्ट भी जारी की गई। बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीयों द्वारा जमा धन में 2018 में 11% की गिरावट दर्ज की गई है। इस बैंक के आंकड़ों को पिछले साल भारत और स्विटजलैंड की सरकारों ने भारतीयों द्वारा जमा धन के मामले में ज्यादा विश्वसनीय बताया था।