Covid-19: भारत में डेढ़ लाख केस, भूटान में एक भी मौत नहीं; जानें- पाकिस्तान समेत सभी पड़ोसी देशों के हाल

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव केस 1.50 लाख से अधिक हो गए हैं. पाकिस्तान में 58 हजार और बांग्लादेश में 36 हजार केस हैं. भूटान (Bhutan) में इसका संक्रमण कम है. यहां किसी भी मरीज की कोविड-19 की वजह से मौत नहीं हुई है.

0 1,000,283

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार रात तक इस वायरस से देश में 1.50 लाख लोग प्रभावित हो चुके थे. भारत (India) सबसे अधिक केस के मामले में दुनिया में 10वें और एशिया में दूसरे नंबर पर है. भारत की तरह कुछ पड़ोसी देशों में भी कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा है. हालांकि, भूटान जैसे कुछ पड़ोसी देशों ने इस वायरस पर कुछ हद तक नियंत्रण पा लिया है.

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. इसके बावजूद कोविड-19 (Covid-19) देश में खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है. इसके बढ़ने की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया था सकता है कि यह महज दो सप्ताह में दोगुना हो गया है. 12 मई को देश में करीब 74 हजार लोग कोरोना से संक्रमित थे. अब यह संख्या डेढ़ लाख पार कर गई है.

Worldometers वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार (26 मई) रात 9.15 बजे भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख हो गई. भारत सरकार ने मंगलवार सुबह जो आंकड़ा दिया था, उसके मुताबिक देश में 1.45 लाख लोग कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित हो चुके थे. अब अगला आधिकारिक आंकड़ा बुधवार को जारी होगा.

पाकिस्तान में 58 हजार केस
पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान (Pakistan) में अब तक कोरोना के करीब 58 हजार केस सामने आ चुके हैं. Worldometers वेबसाइट के मुताबिक इनमें से 1197 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत के इस पड़ोसी देश में 38 हजार से अधिक केस एक्टिव हैं, जबकि, 18 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. भारत और पाकिस्तान में कोरोना केस से लेकर जांच तक में कई समानताएं हैं. जैसे कि भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर तीन लोगों की मौत हुई है, तो पाकिस्तान में यह आंकड़ा पांच है. भारत-पाक का यह आंकड़ा कई यूरोपीय देशों और अमेरिका से काफी कम है. इसी तरह भारत (2268) और पाकिस्तान (2227) में दोनों ही देशों में प्रति 10 लाख लोगों पर जांच भी लगभग बराबर है.

बांग्लादेश में 36 हजार केस
बांग्लादेश (Bangladesh) में अब तक कोरोना के करीब 36 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 522 लोगों की मौत हो चुकी है. बांग्लादेश में अभी 28 हजार से अधिक केस एक्टिव हैं, जबकि, 7 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. दुनिया की बात करें तो बांग्लादेश सबसे अधिक केस के मामले में 24वें नंबर पर है. पाकिस्तान 18वें नंबर पर है.

अफगानिस्तान 45वें, श्रीलंका 100वें नंबर पर
अफगानिस्तान (Afghanistan) में मंगलवार देर रात तक कोरोना के 11,831 केस थे. इस देश में कोविड-19 के कारण 220 लोग जान गंवा चुके हैं. अफगानिस्तान सबसे अधिक केस के मामले में दुनिया में 45वें नंबर पर है. इसी तरह श्रीलंका (Sri Lanka) में अब तक 1319 केस सामने आए हैं. इनमें से 10 लोग जान गंवा चुके हैं. श्रीलंका सबसे अधिक केस के मामले में दुनिया में 100वें नंबर पर है.

नेपाल में 4 की मौत, भूटान में एक भी नहीं
नेपाल (Nepal) में अब तक कोरोना वायरस के 772 केस आ चुके हैं. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह भूटान (Bhutan) में अब तक 27 केस सामने आए हैं. यहां किसी भी मरीज की कोविड-19 की वजह से मौत नहीं हुई है. म्यांमार (Myanmar) में अब तक 206 केस सामने आए हैं, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक केस के मामले में म्यामांर 155वें, नेपाल 119वें, भूटान 185वें नंबर पर है.

चीन में फिर लौटा कोरोना, 4600 मौतें
चीन (China), जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला, वहां अब तक करीब 82 हजार केस सामने आए हैं. एक समय कहा गया था कि चीन ने कोविड-19 (COVID-19) नामक इस वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया है. वहां भी यह वापस आ गया है. चीन में अब भी कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वह दुनिया की इस बारे में पूरी जानकारी नहीं दे रहा है. चीन में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 4634 लोग मारे जा चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.