Indian Railways ने किसान आंदोलन की वजह से रद्द की कई ट्रेनें, कई का बदला रूट, देखें पूरी लिस्‍ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए कृषि कानूनों (New Farm Law) का विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन (Farmers' Agitation) के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को रद्द (Trains Cancelled) कर दिया है, तो कुछ का रूट डायवर्ट (Route Diversion) कर दिया है. वहीं, काफी संख्‍या में ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. घर से यात्रा के लिए निकलने के पहले देख लें पूरी लिस्‍ट...

0 262

नई दिल्ली. केंद्र के नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers’ Protest) जारी है. किसानों ने आज यानी 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. इस आंदोलन में पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्‍तर प्रदेश (UP), महाराष्‍ट्र (Maharashtra), मध्‍य प्रदेश (MP) समेत कई राज्‍यों के किसान शामिल हैं. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कुछ ट्रेनों को रद्द (Cancelled Trains) कर दिया है तो कुछ का रूट डायवर्ट (Route Diversion) कर दिया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द भी किया गया है.

रेलवे ने बताया, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे ने जिन ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द करती हैं, वो आधे रास्ते में ही टर्मिनेट हो जाती हैं. इसके बाद उसी जगह से फिर शुरू होती हैं. रेलवे ने अजमेर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्‍या 09613 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर को रद्द कर दी है. वहीं, अमृतसर से अजमेर लौटने वाली ट्रेन संख्‍या 09612 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 9 दिसंबर को रद्द रहेगी. रेलवे नेे बताया कि डिब्रुगढ़ से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्‍या 05211 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर को तो अमृतसर से डिब्रुगढ़ लौटने वाली ट्रेन संख्‍या 05212 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर को रद्द रहेगी. इसके अलावा अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04650) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को डायवर्ट कर दी गई है. ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी.

ये ट्रेनें होंगी आंशिक रूप से रद्द

नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को नई दिल्ली में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
>> 10 दिसंबर को अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) नई दिल्ली से ही शुरू होगी.
>> बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
>> अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (02926) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से ही शुरू होगी.

>> जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04651) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी.
>> अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652) स्पेशल ट्रेन 9 दिंसबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
>> कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (02357) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी.
>> अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (02358) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
>> कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (08237) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
>> अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस (08238) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
>> डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05933) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी.
>> अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05934) स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर को रद्द रहेगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.